December 23, 2024

राष्ट्रीय स्तर के जैन मुनि आचार्य श्री 108 श्री सुनील सागर जी मुनि महाराज एवं उनके संध के सानिध्य में अहिंसा रथ को राजस्थान के राज्यपाल महामहिम श्री कलराज मिश्र के द्वारा शुरू किया गया

गर्वित मातृभूमि से दुर्गम दास की रिपोर्ट

जैन समाज कोटा के समाजसेवी, एवं श्री सकल दिगंबर जैन समाज कोटा के सम्मानित सदस्य एवं गुरु मां विशुद्ध मति राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन कोटा के महासचिव ओम जैन सर्राफ ने राजस्थान के राज्यपाल महामहिम श्री कलराज मिश्र से जयपुर में भट्टारक जी की नसियां (नारायण सिंह सर्किल) मैं मुलाकात की,,,**भगवान महावीरजी का 2550 वां *निर्वाणोत्सव,**अहिंसा रथ का* *जयकारों के बीच हुआ प्रवर्तन -**राज्यपाल महामहिम श्री कलराज मिश्र ने इस अहिंसा रथ को भट्टारक जी की नसियां जयपुर से झंडा* *दिखाकर ,राष्ट्रगान* *कर हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,**अहिंसा रथ शुरू करने से पहले* *आचार्य श्री 108 श्री सुनील सागर जी महाराज के प्रवचन उपदेश महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की उपस्थिति में हुए!**अपने संबोधन में राजस्थान के राज्यपाल महामहिम श्री कलराज मिश्र ने कहा कि जैन धर्म में क्षमावाणी का पर्व बहुत ही शानदार होता है इसमें सब लोग एक दूसरे से क्षमा मांगते हैं, जिससे किसी में अहंकार की* *भावना नहीं आती है!**राज्यपाल श्री मिश्र ने यह भी कहा कि भगवान महावीर ने सभी जीवों से मैत्री रखने के साथ हृदय में क्षमा के भाव सजीव रखने का संदेश दिया है!**अधिक जानकारी देते हुए श्री दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्री मनींद्र जैन ने सभी मिडिया प्रभारी को बताया कि इस अहिंसा रथ यात्रा का उद्देश्य भगवान महावीर को जन जन का महावीर बनाने एवं जैन समाज एवं सर्व समाज के द्वारा देश में किए जा रहे कार्यों के प्रति जागरूकता पैदा कर,अहिंसा,**शाकाहार एवं भगवान महावीर के प्रमुख सिद्धांत,जियो और जीने दो, का प्रचार- प्रसार पूरे भारत में किया जाएगा!**अहिंसा रथ पूरे देश में सत्तर हजार किलोमीटर चलकर,अगले वर्ष 2023 की दीपावली पर दिल्ली पहुंचेगा, इसलिए समापन कार्यक्रम के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री महामहिम श्रीमान नरेंद्र मोदी जी से आग्रह किया जा रहा है, ,,,**इस शानदार जैन धर्म सभा में बहुत सारे अतिथि देश के विभिन्न विभिन्न जगहों से पधारे- जिनमें प्रमुख,भारतीय विदेश नीति परिषद एवं भारतीय भाषा सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ श्री वेद प्रताप जी वेदिक, श्री दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्री मनींद्र जैन,एवं अहिंसा रथ यात्रा के मुख्य संयोजक श्री अजीत कासलीवाल,नई दिल्ली से पधारे राष्ट्रीय स्तर के वेदिक तंत्र गुरु आचार्य शैलेश जी तिवारी, पूज्य आचार्य जैन मुनि लोकेश मुनि जी, नई दिल्ली एवं कानपुर से एक साथ प्रकाशित हो रहे, दैनिक नेशनल एक्सप्रेस राष्ट्रीय स्तर के अखबार के प्रधान संपादक एवं मालिक विपिन गुप्ता, एवं मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद के पूर्व चांसलर एवं कुलाधिपति एवं शिक्षाविद फिरोज बख्त अहमद, भारत के राष्ट्र के निर्माण में सहयोगी एवं राष्ट्रीय स्तर के समाज सेवी श्री के सरीन,और कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के धर्मगुरु एवं नसियां जी के पांडाल में हजारों धर्म प्रेमी मौजूद थे,!

रिपोर्टर दुर्गम दास

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *