गरीबों के चेहरे में मुस्कान की उम्मीद की फुलझड़ी आकाश में बिखेरे रंग दिपावली के शुभकामनाएं के साथ महिलाओं के दामन पर उपहार की सौगात
गरीबों के चेहरे में मुस्कान की उम्मीद की फुलझड़ी आकाश में बिखेरे रंग दिपावली के शुभकामनाएं के साथ महिलाओं के दामन पर उपहार की सौगात सैकड़ों माता बहनों तथा जरूरत मंद महिलाओं को संसदीय सचिव ने बढ़ाई सम्मानमहिलाओं को सुरक्षा का जिम्मा सशक्त महिलाओं के दामन को मजबूत बनाने महिला समूहों का बढ़ाया मान
गर्वित मातृभूमि नवागढ़ से दुर्गम दास की रिपोर्ट – नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत के आने
वाले दर्जनभर गांव में दीपावली के शुभ अवसर पर माता बहनों के सम्मान में मिठाई पैकेट के साथ में साड़ी उपहार स्वरूप दी गई।इस अवसर पर महिलाओं ने संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक माननीय गुरुदयाल सिंह बंजारे को ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए 2023 के होने वाले चुनाव में पुनः जीत की आशिर्वाद दी ।नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर नारायणपुर की महिला कौड़िया, कामता ,मुरता, हरमुडी ,लालपुर,मुरकुटा,जैसे दर्जनों गांव में महिला स्व सहायता समूह एवं जरूरतमंद महिलाओं को दीपावली के शुभ अवसर पर साड़ी के साथ मिठाई उपहार में दिया गया। जिसमें लगभग 5 सौ माता बहने को उपहार मिला ।