मालखरौदा के आधा दर्जन पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय पर जड़ा है ताला
मालखरौदा। सक्ती जिला के मालखरोदा ब्लाक अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय शुरू नहीं हो पाया है शौचालय निर्माण पूर्ण होने के पश्चात भी अब तक सभी सार्वजनिक शौचालय में ताला लटका हुआ है। ब्लॉक मुख्यालय मालखरौदा से महज कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत छोटे सीपत, अमेराडीह, भुतहा, छोटे राबेली,रनपोटा हित कई अन्य ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक शौचालय में ताला जुड़ा हुआ है जो शौचालय निर्माण के बाद कभी भी नहीं खुले हैं।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी पंचायतों में बन रहे सार्वजनिक शौचालय का शुभारंभ निर्माण पश्चात तुरंत हो जाना चाहिए स्वच्छता की दृष्टि से पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय होना अति आवश्यक है मगर शौचालय निर्माण के पश्चात भी सार्वजनिक शौचालय का शुरू ना होना और शौचालय पर ताला लटका रहना यह प्रशासन की स्वच्छता मिशन पर सुस्ती को दर्शाता है।
शासन की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन पर प्रशासन की लापरवाही भारी पड़ रही है सरकार के लाखों खर्च करने के बावजूद भी प्रशासनिक उदासीनता के कारण ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय का शुभारंभ नहीं हो पाया है सर्वजनिक सौचालय लगातार बंद पड़े हुए हैं और जिम्मेदार इस पर कोई सुध लेने की कोशिश तक नहीं कर रहे।