शिक्षक नेता की राजनीति का शिकार हुए शिक्षक सर्वेश गौतम
शिक्षक नेता की राजनीति का शिकार हुए शिक्षक सर्वेश गौतम
गर्वित मातृभूमि/उत्तर प्रदेश/लखीमपुर-खीरी:- ARP सर्वेश गौतम की शिक्षक नेता विश्वास सिंह के द्वारा भूपेंद्र सिंह से कराई गई फर्जी शिकायत
फर्जी शिकायत का दंड झेल रहे ARP सर्वेश गौतम
फर्जी शिकायत पर ARP पद से हटाए गए सर्वेश गौतम
बंडा शाहजहापुर निवासी भूपेंद्र सिंह के द्वारा की गई फर्जी शिकायत में शिकायतकर्ता द्वारा स्वीकार किया गया कि उक्त शिकायत शिक्षक संघ के जिला मंत्री विश्वास कुमार सिंह के द्वारा कराई गई काफी समय से चल रहा है शिक्षक नेता का फर्जी शिकायतो का खेल। इनकी फर्जी शिकायतो का शिकार हुए है कई खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक और शिक्षा मित्र
अब शिक्षक नेता की फर्जी शिकायत का शिकार बने ARP सर्वेश गौतम
यदि कोई शिक्षक या अधिकारी इनके मनमुताबिक कार्य न करे। तो फर्जी शिकायते कराकर दवाब बनाने का करते है प्रयास शिक्षक राजनीति के नाम पर शिक्षको पर दवाब, ब प्रभुत्व स्थापित करने के लिए अपनाते है ये हथकंडे।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी खीरी पर दवाब बनाकर जारी कराते है मन मुताबिक आदेश, कही पत्रकारों को फर्जी करार करवा देते है तो कही शिक्षको पर फर्जी शिकायत के आधार पर बिना जांच के करवा देते है कार्यवाही।*