December 23, 2024

कलेक्टर के निर्देश पर हटाये गये शाखा प्रबंधक चहेतो को दिया गया था, पशु  किसान ऋण

कलेक्टर के निर्देश पर हटाये गये शाखा प्रबंधक चहेतो को दिया गया था, पशु  किसान ऋण

जांच उपरांत किसानों के घर नही मिले दुधारू पशु  चरने गए का बनाये बहाना

संवाददाता- अनिल कुशवाहा

गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- शिवप्रसाद नगर सहकारी समिति में हुये पशु ऋण गड़बड़ी में शामिल दोषियों पर कलेक्टर के निर्देशन पर कार्यवाही शुरू हो गयी है। वहीं जांच अभी भी जारी है।
दरअसल शिवप्रसादनगर समिति में नियम विरुद्ध व कूटरचित दस्तावेज के सहारे पशु किसान ऋण प्रदाय करने को लेकर किसानों ने कलेक्टर से शिकायत प्रस्तुत किया था। जिसमे कलेक्टर ने चार सदस्यीय जांच दल गठित कर मामले की बारीकी से जांच करने को निर्देशित किया है जिसमे जांच दल के द्वारा प्रत्येक किसानों के घर-घर पहुंच कर उनसे पूछताछ की जा रही है व उनका बयान दर्ज किया जा रहा है है। शुक्रवार को जांच दल के द्वारा शिवप्रसादनगर समिति के ग्राम बड़सरा, बसकर, करौंदा मुड़ा व भंवराही के किसानों से मिलकर पशु ऋण के सबन्ध में आवश्यक पूछताछ करते हुए बयान दर्ज किए इस दौरान जांच दल को एक-दो किसानों के घर मे ही दुधारू पशु मिले शेष हितग्राहियों ने पशुओं को जंगलों में भेजने की बात कही। वही इस गड़बड़ी में शामिल जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक को कलेक्टर के निर्देश के बाद हटा दिया गया है, उनके स्थान पर बैंक के नोडल व जांच दल में शामिल शामिल गिरजाशंकर साहू को नया बैंक प्रबंधक नियुुुक्त किया गया है। प्रबंधक को हटाने की पुुष्टि बैैंैंक के सीईओ सुनील कुमार वर्मा ने की है। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *