गाँव गाँव में लक्ष्मी माता दीपावली का पर्व , धूमधाम से मनाया
गाँव गाँव में लक्ष्मी माता दीपावली का पर्व , धूमधाम से मनाया
बेमेतरा विधानसभा के ग्राम परपोडा मोहभठा नारघी चुंगीखपरी खमरिया सिधौरी नेवनारा पहुँच कर लक्ष्मी माता की पुजा अर्चना कर बेमेतरा की ख़ुशीहाली के लिये भगवान से प्रार्थना किया और कार्यक्रम में शामिल में किसान नेता योगेश तिवारी हुए शामिल
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:- विधानसभा के गाँव गाँव में धूमधाम से दीपावली का उत्सव मनाया गया । विधानसभा के ग्राम परपोडा ,मोहभठा ,नारघी , चुंगीखपरी ,खमरिया ,सिधौरी ,नेवनारा पहुँच कर लक्ष्मी माता की पुजा अर्चना कर बेमेतरा की ख़ुशीहाली के लिये भगवान से प्रार्थना किया और कार्यक्रम में शामिल में किसान नेता योगेश तिवारी शामिल हुए । यहां उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के खुशहाली व समृद्धि की कामना किया । इस दौरान गाजे बाजे के साथ भगवान महालक्ष्मी माता की शोभा यात्रा निकालकर शोभा यात्रा पुरे गाँव मे बाजा गांजा के पुरे गाँव में भ्रमण कराया गया और ईस कार्यक्रम में सैकड़ो लोग शामिल हुए । अवसर पर किसान नेता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगो मे आपसी भाईचारा व सौहार्द का भाव जागृत होता है । लोगो की अपने धर्म के प्रति आस्था बढ़ने के साथ परम्पराए जीवित रहती है । गौरी गौरा महोत्सव छत्तीसगढ़ की पुरानी परम्पराओं में से एक है । दीपावली की रात को लक्ष्मी पूजा की जातीं हैं और हिन्दू धर्म की एक प्रमुख देवी हैं। वह भगवान विष्णु की पत्नी हैं। पार्वती और सरस्वती के साथ, वह त्रिदेवियाँ में से एक है और धन, सम्पदा, शान्ति और समृद्धि की देवी मानी जाती हैं। दीपावली के त्योहार में उनकी गणेश सहित पूजा की जाती है। जिनका उल्लेख सबसे पहले ऋग्वेद के श्री सूक्त में मिलता है।और लक्ष्मी माता रानी की पुजा करने से धन, स्वास्थ्य, समृद्धि, सुख, शक्ति, भोजन, वैभव, धैर्य, मोक्ष, प्रेम, सौंदर्य, स्त्रीत्व और संतान की देवी ,मूल प्रकृति, जगनमाता, ब्रह्मजननी, आदिशक्ति , जगदम्बा: । धन, वैभव, धन्य, सुख संपति, ऐश्वर्या, सौभाग्य, समृद्धि और करुणा मिलती है