गांड़ा समाज वि.खं.पिथौरा का चुनाव सम्पन्न
गांड़ा समाज वि.खं.पिथौरा का चुनाव सम्पन्न
गर्वित मातृभूमि/पिथौरा:- विगत दिवस दिनांक 28-10-22 को सांकरा(जोंक) के समरसता भवन में छत्तीसगढ़ प्रदेश गांड़ा समाज विकास समिति पंजीयन क्रमांक 5322 के अधीन विकासखंड पिथौरा के समाजिक पदाधिकारियों का चयन शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक पद्धति से संपन्न हुआ, गांड़ा समाज के पिथौरा विकासखंड समिति के प्रमुख पदों में से अध्यक्ष एवं सचिव पद का चयन निर्वाचन पद्धति से किया गया जिसमें श्री देवेंद्र चौहान(रिखादादर) को अध्यक्ष एवं बृजलाल चौहान (अंशुला) को सचिव पद के लिए चुना गया। शेष समाजिक पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया जिसमें श्यामसुंदर चौहान को (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) रमेश कुमार चौहान (पिरदा) को कोषाध्यक्ष, सुबेसिंह चौहान को (संरक्षक) गोरेलाल चौहान को सह सचिव, बसंत कुमार क्षेत्रपाल को उपाध्यक्ष, परिचित चौहान, हेमलाल चौहान कुलधर चौहान को उपाध्यक्ष, श्री धनेश्वर चौहान को (प्रमुख सलाहकार) उतराम चौहान, तिलक राम चौहान, जुगनी चौहान, उदयलाल चौहान को (सह सलाहकार) नारायण दीप को (सह संरक्षक) सोमनाथ चौहान को (संगठन मंत्री) लोचन चौहान को (मीडिया प्रभारी) तथा पंचराम चौहान को कानूनी सलाहकार बनाया गया।
उक्त निर्वाचन प्रक्रिया में पिथौरा विकासखंड अंतर्गत आने वाले परीक्षेत्र कौड़िया, सांकरा, देवरी, राजपुर, आरंगी, एवं जोगीदादर परिक्षेत्र के नवनियुक्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। चुनाव पदाधिकारी के रूप में श्री प्रेमलाल चौहान (सरायपाली)सहमत सागर, गौतम चौहान (बसना) व सोमनाथ चौहान के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ मतदान केंद्र एवं भोजन की व्यवस्था में प्रसाद पांडे एवं स्थानीय सामाजिक सदस्यों का विशेष योगदान रहा। समाजिक पदाधिकारियों के निर्वाचन के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री चंपत लाल चौहान ने समाज के युवा वर्गों को सामने आकर समाज के प्रति निस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए अपील की एवं वर्तमान में चल रहे सामाजिक गतिविधियों ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सम्मिलित होने पर जोर देते हुए कहा की किसी भी संगठन और समाज का ताकत उस समाज के युवा वर्ग होता है इसलिए अपने बड़ों एवं समाज के वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन से युवाओं को समाज के बागडोर को लेने की अपील करते हुए वर्तमान सामाजिक हालत पर गहरा चिंता व्यक्त करते हुए एकजुट होकर रहने के लिए उपस्थित समाज बंधुओं को संकल्प दिलाया एवं समाज से भटके हुए लोगों को भी अपना कहते हुए एक मंच पर आने के लिए अपील किया। वही समाज कार्यक्रम समाप्ति पर सभी सामाजिक बंधु जनों को संबोधित करते हुए माननीय रामलाल चौहान प्रांतीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश गांड़ा समाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के अंदर में हर प्रकार के विचारों को सम्मान देते हुए सद्गुणों को ग्रहण करने एवं दुर्गुणों को त्याग कर सभी सामाजिक लोगों को एक सूत्र में पिरो कर एक साथ चलने के लिए कहा उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश समाज के प्रति दुर्भावना रखने वाले कुछ असामाजिक तत्वों की चिंता ना करते हुए अपने सत्य रास्ते पर चलते हुए समाज सेवा में तल्लीन रह कर निस्वार्थ भाव से काम करना ही समाज के लिए समाज के लिए समर्पण को जोर देते हुए युवा वर्गों को समाज मैं सहभागिता के साथ-साथ आवश्यक जिम्मेदारी भी सौंपी गई। वहीं पूरे महासमुंद जिले में जल्द ही अलग-अलग विकास खंडों में युवा प्रकोष्ठ के गठन के लिए भी आवश्यक रणनीति बनाने पर बल दिया गया। कार्यक्रम में पिथौरा विकासखंड के सैकड़ों की संख्या में गांड़ा समाज के सामाजिक बंधुजन उपस्थित रहे।