December 23, 2024

जिला मुंगेली से सतनाम पदयात्रा पामगढ़ पहुंचा, समाज के लोगों ने किया भव्य स्वागत

जिला मुंगेली से सतनाम पदयात्रा पामगढ़ पहुंचा, समाज के लोगों ने किया भव्य स्वागत

गर्वित मातृभूमि/पामगढ़:- 25 अक्टूबर को मुंगेली जिला से निकाली गई सतनाम संदेश पदयात्रा चौथे दिन पामगढ़ पहुंचा जहां अंबेडकर चौक पर सतनामी सूर्यवंशी समाज पामगढ़ द्वारा भव्य स्वागत किया गया । जिसके बाद सर्वप्रथम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सतनाम पदयात्रा आगे बढ़ते हुए पामगढ़ के सतनाम भवन पहुंची जहां पर जयस्तंभ पर पूजा अर्चना कर भोजन प्राप्त कर रात्रि विश्राम किया गया ।

पदयात्रा में शामिल मुंगेली समाज के लोगों ने बताया कि पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य गुरुघासी बाबा जी के बताए मार्ग मानव मानव एक समान के संदेशों को पूरे समस्त जनमानस एवं मानव जीवन में इसके प्रचार एवं आत्मसात करने के लिए यह पदयात्रा प्रारंभ किया गया है।
यह पदयात्रा 25 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 30 अक्टूबर को गिरौदपुरी में समापन होगा।

इसके बाद शनिवार सुबह पदयात्रा गिरौदपुरी धाम के लिए रवाना हुई यह यात्रा 30 अक्टूबर को गिरौदपुरी धाम पहुंचेगी । यह सतनाम संदेश यात्रा मुंगेली जिला से होकर तखतपुर बिलासपुर मस्तूरी मुलमुला पामगढ़ से लेकर गिरौदपुरी धाम गुरु घासीदास बाबा जी के स्थल पहुंचेंगे ।

कार्यक्रम में समाज के विभीषण पात्रे, डमरू प्रसाद मनहर, ठंडाराम मिरी, राम खिलावन दिनकर, संतोष लहरें, प्यारेलाल टंडन, दूजे राम ज्योति, बसंत कुर्रे, रोहित रत्नाकर, अजय दिव्य ,देव खोटेल, नरेंद्र भास्कर, पवन रात्रे, राजकुमार सुनहरे, मुन्ना जांगड़े, राकेश टंडन ,जे पी बघेल , धरम खांडे ,कल्याण सिंह, के पी यादव, शशि प्रताप टांडे श्रीराम लहरें, कलाराम बघेल, राम विलास खूटे, अश्वनी टंडन, कृष्णा रात्रे, रामदयाल दिनकर, चेतराम खटकर भगत गुलेरी रवि बंजारे हरबंश कुर्रे, चतुरवेदानी, नवीन जांगडे, लखेश्वर, दिलेश्वर, समीर ,रघुवीर, रंजीत करण ,रामेश्वर अनंत ,कृष्ण कुमार अनंत, माखन आरले, अमित बौद्ध सहित समाज के लोग शामिल थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *