श्रीमद् भागवत सप्ताह यज्ञ का हुआ आयोजन कलशयात्रा हुआ संपन्न
श्रीमद् भागवत सप्ताह यज्ञ का हुआ आयोजन कलशयात्रा हुआ संपन्न
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि /झारखंड /गढ़वा:- दिनांक 28 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार को गढ़वा जिला अंतर्गत बरडीहा प्रखंड के कुंदरहे गांव में श्रीमद् भागवत सप्ताह यज्ञ का शुभारंभ किया गया जिसके आयोजक एवं मुख्य यजमान सेवानिवृत्त शिक्षक श्री राम लखन तिवारी है। सनातन परंपरा को जीवंत रखने का एक लघु प्रयास इनके द्वारा किया जा रहा है। शास्त्र की भाषा में श्रीमद् भागवत न केवल एक धार्मिक ग्रंथ है बल्कि साक्षात भगवान कृष्ण ही इस ग्रंथ के रूप में धरा धाम पर प्रकट है जिसके श्रवण एवं पठन मात्र से अशुभ संस्कारों का नाश हो जाता है और शुभ संस्कार जागृत हो जाते हैं। सनातन मान्यता के अनुसार श्रीमद्भागवत गीता के अंतर्गत भगवान योगीराज श्री कृष्ण ने स्वयं कहा है *मैं भगवान हूं मेरे शरण में आओ मैं तुम्हें मुक्ति दूंगा*। अर्थात श्रीमद् भागवत सप्ताह यज्ञ संपूर्ण प्राणी मात्र का कल्याण करने वाला एक वह अनुष्ठान है। 7 दिनों तक चलने वाली यह धार्मिक अनुष्ठान संपूर्ण वातावरण को पवित्र एवं शांत करता है। देश के अंदर व्याप्त धर्म विरोधी विचारों को खंडित करने के लिए समय समय से ऐसे धर्म रक्षक महान कार्यों को संपादित करते हैं जिसके बाद उन कर्मों के फलों से अनेक जीव लाभान्वित होते हैं उसके प्रभाव से पूरे क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि बना रहता है। इसी परिपेक्ष में श्री राम लखन तिवारी ने अपने निवास स्थान परिसर में इस दिव्य अनुष्ठान का प्रारंभ कलश यात्रा करके प्रारंभ किया। यह कलश यात्रा बरडीहा प्रखंड अंतर्गत अपने निवास स्थान कुंदरहे से चलकर मजगांव प्रखंड के बूढ़ीखाढ़ संगम तक पहुंचा जहां संगम का विधिवत पूजन करके कलश में जल भरकर शिरोधार करके अनुष्ठान स्थल तक लाया गया और विधिवत पूजन किया गया। संध्या 5:00 से वाराणसी से चलकर आए प्रसिद्ध विद्वान भागवत कथा वाचक पंडित श्री महेश पांडे जी के मुखारविंद से भगवान श्री कृष्ण की अद्भुत महिमा प्रारंभ की गई जो अनुष्ठान पूर्णाहुति तक चलेगा। मौके पर श्री ओम प्रकाश तिवारी (ललन तिवारी), प्रवीण तिवारी (ददन तिवारी), बचन तिवारी, कुलगुरू महाराज एवं उनके अनुज भ्राता सहित सभी आचार्य गण, श्री राम लखन तिवारी के सभी पुत्र, पुत्र वधू, सहित पूरी परिवार, सगे संबंधी, ग्रामीण झूलन पांडे, सुनील पांडे, संतोष पांडे, अजय पांडे, गोपाल तिवारी आदि काफी संख्या में भक्त वृंद उपस्थित थे।