शातिर ठग गिरफ्तार,मुंगेली पुलिस ने किया खुलासा
शातिर ठग गिरफ्तार,मुंगेली पुलिस ने किया खुलासा
करोड़ो की ठगी के आरोपी को सरगांव पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया
आरोपी के विरुद्ध पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में भी करोड़ों की ठगी के मामले दर्ज हैं आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर सरगांव लाकर रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।
गर्वित मातृभूमि (पी बेनेट) मुंगेली- संजय अग्रवाल पिता नेतराम अग्रवाल उम्र 48 साल साकिन लाईफ स्टॉईल मोवा रोड रायपुर के द्वारा दिनांक 06.09.2020 को सरगांव थाने में एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया था। उसमें उसने अपने साथ स्पंज आयरन फैक्ट्री लगाने के नाम पर 12000000 की ठगी होने की शिकायत की थी। अपने आवेदन में बताया था कि ग्राम रामबोड सरगांव में उसकी स्पंज आयरन की फैक्ट्री जो वासुदेव ट्रेड लिंक के नाम से पंजीकृत है। संजय अग्रवाल के द्वारा दुसरी स्पंज आयरन की फैक्ट्री रामबोड सरगांव में लगाने हेतु कोल्हापुर महाराष्ट्र में अनसुल स्टील लिमिटेड के नाम से पंजीकृत स्पंज आयरन के प्लांट का सौदा अनिल गुप्ता, परमवीर सिंह के माध्यम से बातचित हुई थी।अनिल गुप्ता अनसुल स्टील लिमिटेड स्पंज आयरन प्लांट आयरन प्लांट कोल्हापुर महाराष्ट्र को अपना बताते हुए संजय अग्रवाल से सौदा किया। उनसे प्लांट का सौदा 4,50,00000 रूपये में होने के बाद एडवांस के रूप में 1,20,00,000 रूपये उसके एकाउंट में अलग – अलग 05 किस्तो में दिया ।अनिल गुप्ता रकम प्राप्त करने के बाद घुमाने लगा उसने न तो मशीन भेजी और न ही रकम वापस किया।इस तरह संजय अग्रवाल के साथ अनिल गुप्ता और परमवीर ने 1,20,00,000 रूपये का धोखाधडी किया ।संजय की रिपोर्ट पर थाना सरगांव में अपराध धारा 420,34 आईपीसी के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया। उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह के द्वारा टीम गठित करविवेचना के दौरान आरोपी पता तलाश एक टीम दिल्ली भेजा गया था। टीम ने आरोपी अनिल गुप्ता पिता स्व . राधाकृष्ण गुप्ता उम्र 52 साल साकिन डी -1 / 300 न्यु कालोनी मयूर विहार फेस -3 दिल्ली को रेडियेन्ट ब्लु हॉटल दिल्ली से दिनांक 27.10.22 को गिरफतार किया गया। एवं गिरफतारी की सूचना उसकी पत्नी मंजू गुप्ता को दिया गया। आरोपी का सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद ट्रांजिट रेकाण्ड पर दिल्ली से सरगांव लाया गया।आरोपी अनिल गुप्ता के विरूद्ध कोलकाता पश्चिम बंगाल में भी ठगी सहित कई धाराओं में12,90,00,000 रूपया ठगी करने के आरोप में अपराध पंजीबद्ध है, जिसके लिए न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है।इसी तरह हैदराबाद में आरोपी के विरूद्ध 1,65,00,000 रूपये का ठगी करने का शिकायत दर्ज किया गया है। आरोपी कई राज्यों से फरार है। शातिर ठगी के आरोपी अनिल गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।जबकि अन्य साथी के8 तलाश जारी है।