तोषराम साहू प्रथम जिला अध्यक्ष साहू संघ ने किया महालक्ष्मी पूजन देवसागर में
गर्वित मातृभूमि/बिलाईगढ़ –
नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवसागर में साहू समाज के प्रथम जिलाध्यक्ष श्री तोषराम साहू जी दिन प्रतिदिन मशहूर होते जा रहे है ग्राम पंचायत देवसागर में बिराजे महालक्ष्मी जी कि आरती कर पूजा पाठ करके समस्त क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की श्री तोषराम साहू जी को पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया। ये बहुत ही मिलनसार व्यवहार कुशल सामाजिक जनसेवक मानवता में मिसाल जन जन के चहेता जिलाध्यक्ष पाकर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के साहू समाज बहुत उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। महालक्ष्मी पूजन आयोजन समिति द्वारा ग्राम देवसागर में उपस्थित साहू समाज के गणमान्य लोगों द्वारा जिलाध्यक्ष श्री तोषराम साहू जी के मितान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवां अध्यक्ष पंकज चंद्रा जी, मुद्रिका राय प्रदेश समन्वयक अनुसूचित जाति विभाग, ललित साहू जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ बिलाईगढ़, डेविड वर्मा महासचिव कांग्रेस कमेटी विधानसभा बिलाईगढ़,को सह सम्मानित के लिए समस्त ग्रामवासी ग्राम देवसागर में महालक्ष्मी पूजन आयोजक समिति उपस्थित रहे।