December 23, 2024

अवैध गतिविधियों पर जिला पुलिस मुंगेली की कार्यवाही।

अवैध गतिविधियों पर जिला पुलिस मुंगेली की कार्यवाही

विगत दो दिनों में कुल 83 अरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

थाना मुंगेली, सरगांव, लालपुर, लोरमी, चौकी खुड़िया एवं चिल्फी पुलिस द्वारा की कार्यवाही।

जिला ब्यूरो चीफ पी बेनेट

 गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:– अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसमें जिले के थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में जुआ खेल रहे आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। इसी क्रम में थाना थाना मुंगेली द्वारा खर्राघाट में दबिश देकर आरोपी शत्रुहन सोनकर एवं 04 अन्य से जप्त राशि 840/- रूपये, ग्राम पण्डरभट्ठा में दबिश देकर आरोपी राजू साहू एवं 4 अन्य से जप्त राशि 590/- रूपये, मानसिंह एवं 03 अन्य से जप्त राशि 670/- रूपये, आरोपी कुशल साहू एवं 04 अन्य से जप्त राशि 740/- रूपये, शिक्षक नगर में दबिश देकर आरोपी अंगद साहू एवं 06 अन्य से जप्त राशि 840/- रूपये, ग्राम चकरभाठा में दबिश देकर आरोपी कृष्ण कुमार एवं 03 अन्य से जप्त राशि 830/- रूपये, ग्राम टेमरी में दबिश देकर आरोपी रोहित साहू एवं 06 अन्य से राशि 650/- रूपये जप्त की गई है। इसी प्रकार थाना सरगांव द्वारा अटल चौक में दबिश देकर आरोपी रोहित कुमार लोधी एवं 05 अन्य से जप्त राशि 1630/- रूपये, थाना लालपुर द्वारा ग्राम जरहा बरबसपुर में दबिश देकर आरोपी धनमंत्री माथुर एवं 04 अन्य से जप्त राशि 7020/- रूपये, थाना लोरमी द्वारा ग्राम सारधा में दबिश देकर गोंविद सिंह राजपूत एवं 04 अन्य से जप्त राशि 840/- रूपये, दैहान के पास टेकनपारा में दबिश देकर आरोपी पंचराम टंडन एवं 03 अन्य से जप्त राशि 960/- रूपये, कोतरीनाला के पास दबिश देकर आरोपी अशोक यादव एवं 05 अन्य से जप्त राशि 810/- रूपये, ग्राम नवलपुर में दबिश देकर आरोपी सिद्धार्थ बुनकर एवं 04 अन्य से जप्त राशि 1730/- रूपये, तथा आरोपी नंदकुमार एवं 03 अन्य से जप्त राशि 1820/- रूपये, ग्राम सुकली तालाब के पास आरोपी राजकुमार साहू एवं 02 अन्य से जप्त राशि 1390/- रूपये, तथा आरोपी सीताराम निषाद एवं 02 अन्य से जप्त राशि 1410/- रूपये, चौकी खुड़िया द्वारा ग्राम बुुडानपारा में दबिश देकर आरोपी राजेश निषाद एवं 03 अन्य से जप्त राशि 500/- रूपये, तथा आरोपी कृष्णा यादव एवं 02 अन्य से राशि 350/- रूपये जप्त कर आरोपियों के जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *