नगर में वैभव लक्ष्मी उत्सव समिति द्वारा किया गया सम्मान
नगर में वैभव लक्ष्मी उत्सव समिति द्वारा किया गया सम्मान
गर्वित मातृभूमि/बिलाईगढ़:- बिलाईगढ़ विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के धावक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय यूसुफ खान जी के स्मृति पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैभव लक्ष्मी उत्सव समिति टिकरीपारा(नगर पंचायत बिलाईगढ़) में आयोजित एक शाम शहीदों और जवानों के नाम कार्यक्रम रखा गया था जिसमें स्वर्ग यूसुफ खान के साथ जीवन के महत्वपूर्ण समय बिताइए गए पलो को याद कर सबके बीच उनको नमन करते हुए उनके विचारों को रखा गया साथ ही भारत के आजादी में देश के कितने वीरों ने अपना योगदान दिया और आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू जी, सरदार पटेल जी,पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी जी,राजीव जी के दृण निश्चयीता से देश के दुश्मनों परास्त किया था कई देशों को भारत के सामने घुटने में मजबूर कर दिया था।।
इसके पश्चात 12 वी व 10 व खेल अनेक क्षेत्रों में प्रथम द्वितीय आये छात्र-छात्राओं व बच्चों-खिलाड़ियों को मेडल सम्मान पत्र देकर सम्मान किए जिसमे जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपक टंडन, मनीष चेलक जी प्रदेश समन्वयक भीम रेजिमेंट, पार्षद भूपेंद्र यादव, पार्षद मनोज देवांगन *सासंद प्रतिनिधि राधा राकेश, पार्षद प्रतिनिधि गणेशी राकेश, सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धेश्वर खटकर,युवा नेता फरीद खान, रसीद खान,हलीमा बानो, युवा कांग्रेस ब्लाक उपाध्यक्ष राम पंकज, एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष राजेश पटेल, क्षेत्र प्रभारी गोविंद केंवट,युवा कांग्रेस नेता रवि पटेल,वीरेंद्र कमल,शरीफ खान,आदर्श दुबे,सौरभ सोनी,जैकी दुबे,प्रदीप साहू, दुर्गेश जायसवाल, कमलेश राकेश एवम नगर वासियों उपस्थित रहे ।