December 23, 2024

गौठानों में मनाया गया गौठान दिवस

गौठानों में मनाया गया गौठान दिवस

पस्ता गौठान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक,जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर, सीईओ

गौ माता की पूजा कर खिचड़ी एवं चारा खिलाया और जिले तथा प्रदेश की सुख, शांति, एवं समृद्धि की कामना की
गौठान में किया पौधारोपण

गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- 26 अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप आज गोवर्धन पूजा के अवसर पर जिले के गौठानों में गौठान दिवस मनाया गया। जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम पंचायत पस्ता गौठान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेमनगर विधायक श्री खेल साय सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े, रामानुजनगर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुश्री शशि सिंह,कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गौठान समिति के सदस्यों और स्व सहायता समूह की महिलाओं ने गौ माता की पूजा की। उन्हें खिचड़ी एवं चारा खिलाया और जिले तथा प्रदेश की सुख , शांति एवं समृद्धि की कामना की।
श्री खेल साय सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा को जीवंत बनाया है। उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए गौठानों में आजीविका गतिविधियों के जरिए लोगों को खासकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण जनों एवं महिला स्व सहायता समूह को बेहतर कार्य कर आर्थिक लाभ कमाने प्रेरित किया। उन्होंने मवेशियों को अच्छा देखभाल करने के लिए कहा है।
छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानु प्रताप सिंह ने भी गौठानो में आजीविका गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दी। इसी तरह जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े, रामानुजनगर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुश्री शशि सिंह ने भी अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को राज्य शासन द्वारा पुनर्जीवित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत नरवा गरवा घुरवा बाड़ी विकास की योजनाएं संचालित किए जा रहे हैं जिसके माध्यम से स्थानीय युवाओं एवं महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं को ग्रामीण अर्थव्यवस्था में जोड़कर आर्थिक क्षेत्र में सुदृढ़ बनाया जा रहा है। उन्होंने गौठान से जुड़कर अधिक से अधिक लाभ लेने ग्रामीण जनों से आग्रह किया।
कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन के मंशा अनुसार प्रत्येक पंचायत में गौठान का विकास किया जा रहा है जहां पर गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट निर्माण, बकरी पालन, मशरूम पालन, मत्स्य पालन सहित बाड़ी विकास कर महिला स्व सहायता समूह द्वारा लाभ अर्जित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पशुधन हमारे लिए प्रासंगिक है पशुओं की बेहतर सेवा कर सभी क्षेत्रों में लाभ अर्जित किया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीण जनों से सहयोग एवं योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक सहभागिता के लिए आग्रह किया।
इस अवसर पर एसडीएम श्री उत्तम रजक, तहसीलदार श्री उमेश कुशवाहा, जनपद सीईओ श्री संजय राय, जनपद पंचायत सदस्य श्री राजेश कुर्रे, श्री देवी दयाल सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्री परमेश्वर यादव, प्रदीप साहू, सरपंच श्री मनोज सिंह, गौठान समिति के अध्यक्ष श्री खेल साय सिंह, उप संचालक कृषि श्री डी सी कोशले, उपसंचालक पशु पालन विभाग श्री नरेंद्र सिंह,मनरेगा एपीओ डॉ. केएन पाठक, विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक उपाध्याय एवं आभार प्रकट एसडीएम उत्तम प्रसाद रजक ने किया।
गौठान में किया पौधारोपण
गोवर्धन पूजा के अवसर पर पस्ता गौठान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरगुजा विकास प्राधिकरण एवं प्रेमनगर विधायक श्री खेल साय सिंह, विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानु प्रताप सिंह, जनप्रतिनिधि गण, कलेक्टर सीईओ ने पस्ता गौठान में जामुन, अमरूद, आम का पौधारोपण किया। उन्होंने ग्रामीण जनों एवं महिला सहायता समूह को रोपित पौधे का संरक्षण एवं नियमित पानी देने आग्रह किया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *