December 23, 2024

दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर के द्वारा संयुक्त रुप से आगामी छठ पर्व के मद्देनजर बेहतर विधि व्यवस्था संधारण के निमित्त चाईबासा एवं चक्रधरपुर स्थित विभिन्न छठ घाटों का किया गया निरक्षण

दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर के द्वारा संयुक्त रुप से आगामी छठ पर्व के मद्देनजर बेहतर विधि व्यवस्था संधारण के निमित्त चाईबासा एवं चक्रधरपुर स्थित विभिन्न छठ घाटों का किया गया निरक्षण

संवाददाता :- बामाचरण विरुवा

गर्वित मातृभूमि/एजेंसी:- उपायुक्त महोदय और आरक्षी अधीक्षक महोदय एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा सर्वप्रथम चक्रधरपुर स्थित सीढ़ी घाट पहुंचा गया, जहां चक्रधरपुर के स्थानीय विधायक श्री सुखराम उरांव, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री एजाज़ अनवर सहित अनुमंडल पदाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य की मौजूदगी में घाट परिसर का अवलोकन किया गया। उक्त घाट निरीक्षण के उपरांत वरीय पदाधिकारी के द्वारा मौजूद पदाधिकारियों संग चक्रधरपुर स्थित थाना घाट, ढंडासाई घाट तत्पश्चात चाईबासा सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नगरपरिषद कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य की मौजूदगी में चाईबासा स्थित करणी मंदिर घाट, गांधी टोला घाट, कुजू नदी घाट व अन्य का अवलोकन किया गया।

अवलोकन उपरांत उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि घाटों के अवलोकन दौरान विशेष रुप से सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई सहित आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं को तंदुरुस्त रखने का निर्देश संलग्न पदाधिकारियों को दिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि घाटों पर पानी की गहराई अधिक है, तो सुरक्षित स्थान तक बैरिकेडिंग करने, घाट तक आने वाले रास्तों समेत सभी घाटों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने, व्रती जन के लिए चेंजिंग स्थल सहित समस्त गतिविधियों पर ध्यान रखने के लिए निगरानी टावर बनाने, शौचालय सुविधा के अलावे हल्के एवं मध्यम नाव को घाटों पर व्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया गया है। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि प्रशासन के द्वारा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने को लेकर भी निर्देशित किया गया है, ताकि कहीं से भी कोई अप्रिय सूचना प्राप्त ना हो तथा जिलावासी हर्षोल्लास व रीति-रिवाज के साथ लोक आस्था के पर्व को मना सकें।

छठ घाट अवलोकन के उपरांत दोनों वरीय पदाधिकारी के द्वारा चाईबासा में आयोजित होने वाले गोपाष्टमी मेला को दृष्टिगत रखते हुए चाईबासा स्थित गौशाला परिसर एवं मेला स्थल का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान मेला आयोजक समिति से वार्ता कर मेला आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए मेला आयोजन दिवस को पार्किंग व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देशित किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *