December 23, 2024

नाबालिग लड़की को लेकर भागने वाला युवक चढ़ा कोसीर पुलिस के हत्थे

नाबालिग लड़की को लेकर भागने वाला युवक चढ़ा कोसीर पुलिस के हत्थे

गर्वित मातृभूमि/सारंगढ़:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, जिला – सारंगढ़ बिलाईगढ़ के दिशा निर्देशन श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाथ, एवं DSP श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन पर थाना कोसीर के अपराध क्रमांक 273/2021 धारा 363 भादवि के अपहृत अज्ञात आरोपी अज्ञात आरोपी 27/11/2021 को अपहरण कर कहि ले गया था जिसका पतासाजी लगातार किया जा रहा था जी हाँ हम बात कर रहे हैं कोसीर थाना क्षेत्र एक गांव की जहां की एक नाबालिग लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर ग्राम चिचोली गांव थाना भटगांव के अर्जुन चौहान के द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर लड़की के गांव से अपने साथ ले गया और लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा इस बीच नाबालिग लड़की के परिजनों ने कोसीर थाना में आकर उसके नाबालिग लड़की के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए तभी लगभग एक साल बीत जाने के बाद युवक अर्जुन यादव अपने गांव चिचोली दिवाली त्योहार मनाने के लिए आया हुआ था इस बीच कोसीर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलते ही कि वह युवक अर्जुन चौहान अपने घर आ चुका है और उसके साथ मे लड़की भी है सूचना मिलते ही कोसीर पुलिस युवक अर्जुन चौहान के घर पहुँची फिर वहाँ से लड़का और लड़की दोनों को कोसीर थाना लेकर आए तत्पश्चात युवक के ऊपर IPC की धारा 366, 376, पॉक्सो एक्ट 6 के तहत कार्यवाही कर युवक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज भेजा गया आरोपी को पकड़ने में विशेष योगदान रहा जिसमें कोसीर थाना के सहायक उपनिरीक्षक अंजान सिंह कंवर, आरक्षक रामगोपाल यादव, सुरेश बर्मन, एवं महिला आरक्षक पुष्पा नारंग रहे शामिल।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *