जांच के नाम पर दिखावा, हाईकोर्ट के निर्देशों का खुला उलंघन
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
बेमेतरा जिला में दिवाली के अवसर पर पटाखों के दुकानदारों की गोदामों व स्टाक सहित पटाखे की वेट तथा सुरक्षा को लेकर विशेष जांच दल जिले में संचालित पटाखे की दुकानों पर लगातार जांच करते हुए दिखाई दिए वही जांच के नाम पर विभागीय अधिकारी सिर्फ दिखावा कर रहे हैं।गौरतलब बेमेतरा जिले में संचालित फटाखा व्यापारी के स्टाक एवं रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था को संघनता से जांच तो किया किन्तु जांच दल दिखावा करते हुए हाईकोर्ट के निर्देशों को नजर अंदाज़ करते हुए लगी स्थाई दुकान व गोदामों पर लगे छप्पर अधिकारीयों को दिखाई नहीं दिया तथा स्थाई गोदामों का ब्लूप्रिंट नक्शा के मुताबिक जांच नहीं किया जाना व बिक्री की स्थान कहीं और स्थान पर है किन्तु जांच दल सिर्फ दिखावा करते हुए आम नागरिकों को जांच के नाम पर गुमराह करते हुए सिर्फ और सिर्फ खाना पूर्ति कर रहे हैं यह बात स्पष्ट हो रहा है। फिर हाल इस मामले पर विभागीय अधिकारियों का जवाब बड़ी मजेदार है तथा हाईकोर्ट का निर्देश कुछ और ही है किंतु सब जानते हुए थाना प्रभारी व जिला प्रशासन महज एक नौटकी कर आम नागरिकों को जांच के नाम बेवकुफ समझ रहे हैं।दीपावली पर्व को लेकर के बेमेतरा जिले में संचालित पटाखा दुकानों तथा गोदामों का जांच सघनता से जाकर जांच किया जा रहा है।