मा.भूपेश बघेल जी ने भारत में बढ़ाया छत्तीसगढ़ की मान।
मा.भूपेश बघेल जी ने भारत में बढ़ाया छत्तीसगढ़ की मान।
गर्वित मातृभूमि/बिलाईगढ़:- छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना राजीव किसान न्याय योजना और राजीव युवा मितान योजना मील का पत्थर साबित हो रहा है। आज देश में खेती किसानी पर निर्भर रहने वाले किसानों की संख्या 50 प्रतिशत से भी ज्यादा है। ऐसे में किसानों की आय बढ़ाने और उनका जीवनस्तर सुधारने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से मदद भी की जा रही है और अपनी योजनाओं से लाभ भी दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार भी अपने यहां के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से आर्थिक मदद दे रही है।
राजीव गांधी किसान योजना की तीसरी किस्त 1745 करोड़ रुपए किसानों के खाते में अंतरित करने का स्वागत करते हुए श्री दीना जाटवर जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अजा. बलौदाबाजार जी
ने कहा है कि ,छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने किसानों की समृद्धि के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। राजीव गांधी के सामने आई योजना के तहत दी जा रही इनपुट सब्सिडी को मिलाकर किसानों के धान का दाम विगत वर्ष 2540 और 2560 रुपए मिला जो वर्तमान खरीफ़ सीजन में बढ़कर 2640 और 2660 रुपए प्रति क्विंटल हो जाएगा। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार देश की एकलौती सरकार है जो अपने किए गए वादे से अधिक और पूरे देश में सर्वाधिक धान की कीमत किसानों को दे रही है। आगे उन्होंने कहा की
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.राजीव गांधी के युवा भारत के सपने को साकार करने के लिये छत्तीसगढ़ राज्य में राजीव युवा मितान क्लब योजना की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य राज्य की युवा प्रतिभाओं को तरासना, उन्हें संगठित कर हर गांव को एकता सामंजस्य करते हुए उपयुक्त मंच प्रदान करना तथा उनकी ऊर्जा का उपयोग नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में करना है। युवा शक्ति, राज्य के विकास के लिये महत्त्वपूर्ण पूंजी है। राज्य की युवा शक्ति को संगठित करने और उन्हें रचनात्मक कार्यों से जोड़ने का यह क्रांतिकारी कार्यक्रम है। युवाओं के माध्यम से छतीसगढ़ की संस्कृति, पर्यावरण को संजोता हुआ खेल को आगे बढ़ाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को छत्तीसगढ़ के हर गांव वालों से जन-जन तक पहुँचाने और लोगों को इसका लाभ दिलाने में मदद मिलेगी। हाल ही में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के जरिए विलुप्त हो रहे खेलों के संरक्षण का प्रयास भी किया गया। जिसमें राजीव युवा मितान क्लब की महती भूमिका रही। छत्तीसगढ़ीहा मा.भूपेश बघेल जी सरकार ने दिया दीपावली का तोहफा बहुत बहुत धन्यवाद आभार