एक दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल आयोजन सम्पन्न
एक दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल आयोजन सम्पन्न
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) – आज संध्या नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुलमुला मे राजीव गांधी युवा मितान क्लब के तत्वधान में एक दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि राजेश साहू (जनपद सदस्य ) सरपंच तामेश्वर साहू शामिल हुए।मां सरस्वती के प्रतिमा के साथ पूजा अर्चना कर,पिठ्ठुल ,फुगड़ी ,लंगडी, खोखो, कबड्डी, सहित खेलों का विधिवत शुभारंभ किये ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के मनसानुरूप युवा शक्ति राज्य के विकास के लिए छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक खेल को महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है !राज्य की युवा शक्ति को संगठित करने और उन्हें रचनात्मक कार्यों से जोड़ने का यह क्रांतिकारी कार्यक्रम है !युवाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पर्यावरण खेल को आगे बढ़ाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने और लोगों को इसका लाभ दिलाने में मदद, प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रथम स्थान हासिल करने वाले को फील्ड पेन काफी से पुरस्कृत किया !इस अवसर पर संतोष यादव सेवाराम साहू, मिडिल स्कूल प्रधान पाठक ,हर्ष श्रीवास्तव, राकेश मतावरे प्रायमरी स्कूल प्रधान पाठक हरीश बंजारे वेऋधर ध्रुव किरण बारले नागेश्वरी साहू जयप्रकाश शर्मा,राजीव युवा मितान क्लब के (अध्यक्ष) बिरेंद्र भारती (उपाध्यक्ष) लखन भारती (कोषाध्यक्ष) नरेंद्र भारती (सचिव) उत्तरा भारती (सह सचिव )जलेश्वरी बंजारे ,सभी सदस्य सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे!