December 23, 2024

सरकार नरवा गरवा घुरवा बारी का ले रहे वाह वाही जमीनी धरातल में हाल बेहाल… अवधेश सिंह चंदेल

गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) से दुर्गम दास की रिपोर्ट- बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के अंतर्गत सरदा ग्राम पंचायत के गौठान का हाल बेहाल है जहाँ गौ माता की लगातार मृत्यु हो रही है वही गौ माता के लिए चारा पानी की व्यवस्था नही है नही डंग से शेड निर्माण किया गया है ।पर्याप्त चारा पानी की व्यवस्था नही होने के कारण मवेशी कमजोर हो गए है इस वजह से वहाँ आवारा कुत्ते लोग गौ माता के ऊपर हमला कर रहे है वहाँ उनके इलाज नही हो पा रहा है और मृत्यु हो जा रही है 18 अक्टूबर मंगवालर को 2 जानवर घायल है व 7 गौ माता की मृत्यु हो गया ग्रामीणों का कहना है इस चीज को लेकर पहले भी कलेक्टर के पास शिकायत किया गया था जिसका हाल ही महीना में कलेक्टर व विधायक दौरा किये थे जिसमें सरदा गौठान का हाल देखकर जिम्मेदार को फटकार लगाया था व्यवस्था को सुधार करने को कहा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि अब के बाद यह मामला देखने नही मिलेगा परन्तु व्यवस्था ज्यो का त्यों बना है पर इस पर न कोई अधिकारी ध्यान देते न ही जनप्रतिनिधिगण ।

मंगलवार को भाजपा प्रदेश मंत्री व पूर्व विधायक के नेर्तृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौपा ग्राम के गौठान का हाल बेहाल व गौ माता की लगातार मृत्यु हो रही है इस सारे चीज के जांच कर जिम्मेदार के ऊपर उचित कार्यवाही करने को कहा।पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा यहां जो गौठान का हाल जो है आते जाते अधिकारी जनप्रतिनिधिगण देखते है यहां के ग्रामीणों के द्वारा लगातार शिकायत किया गया परन्त कोई कार्यवाही नही होना कही न कही शासन प्रशासन की मिलीभगत है।आगे उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है जहाँ सरकार नरवा गरवा घुरवा बारी का वाह वाही लेते है और धरातल में हाल बेहाल है।

रिपोर्टर दुर्गम दास बेमेतरा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *