प्रमुख शिक्षा सचिव के हाथों सम्मानित हुए बेमेतरा जिले के 5 उत्कृष्ट शिक्षक
मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
बेमेतरा 17 अक्टूबर 2022-देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के जुड़े एक मात्र और सबसे बड़े नवाचारी शिक्षक समूह नवाचारी गतिविधियाँ समूह भारत के टीम छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शैक्षिक समिट 2022 डाईट रायपुर मे 15 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। इसमें बेमेतरा जिला के 5 नवाचारी शिक्षक छत्तीसगढ़ के प्रमुख सचिव सचिव डॉ आलोक शुक्ला के हाथों सम्मानित हुए। इसके अतिरिक्त पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से 146 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।सम्मानित हुए शिक्षकों में बेमेतरा जिला से श्री श्याम कुमार सोनी शासकीय प्राथमिक शाला अमोरा नवागढ़, श्री बिसेन सिंह राजपूत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोपालपुर साजा, श्रीमती शीतल बैस शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा नवागढ़, श्री डोगेन्द्र कुमार वर्मा शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया साजा, श्री खिलावन दास शासकीय प्राथमिक शाला निनवा बेमेतरा को सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ आलोक शुक्ला, प्रमुख शिक्षा सचिव छत्तीसगढ़ शासन, डॉ एम सुधीश सहायक संचालक समग्र शिक्षा रायपुर, एल के वर्मा प्राचार्य डाईट रायपुर, सुश्री नीलम अरोरा, सहायक प्राध्यापक एससीईआरटी, आशीष गौतम राज्य पेडागाजी समन्वयक समग्र शिक्षा रायपुर, डॉ सुनील जैन डाईट रायपुर, श्रीमती ज्योति वैध डाईट रायपुर उपस्थित थे। अवार्ड कार्यक्रम की जानकारी तथा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति बनाफर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटका जिला बेमेतरा द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बेमेतरा जिला से श्रीमती ज्योति बनाफर, श्रीमती मंजू साहू, श्रीमती समता सोनी, श्रीमती कांति नागे, श्री राजेश यादव, श्री सुरेन्द्र पटेल आदि का सतत सहयोग प्राप्त हुआ है। उक्त उत्कृष्ट कार्याे के लिए इन शिक्षको को शिक्षा विभाग जिला बेमेतरा द्वारा शुभकामनाएं दी गयी।आईये नवाचारी गतिविधियां समूह को जाने-सर्व विदित है कि विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नवाचार एवं अन्य उत्कृष्ट गतिविधियों का विशेष महत्व होता है। शिक्षा विभाग द्वारा भी विद्यालयों में नवाचार करने के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है। उसी संदर्भ में शासकीय विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों द्वारा निर्मित एवं संचालित नवाचारी गतिविधियां समूह पिछले सात वर्षों से लगाकर प्रयास कर रहा यह समूह नवाचार के आदान-प्रदान करने का एक विशाल मंच है। इस समूह में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ ही राष्ट्रीय स्तर के ग्रुप में सभी 28 राज्यों और सभी 8 केन्द्र शासित प्रदेशों के शिक्षक इनके टीम के प्रयास से जुड़े हुए हैं। जो पूरे देश को एक मंच पर लाने का अद्भुत प्रयास है।