December 23, 2024

शासन की प्रोत्साहन योजनाओं और अच्छी बारिश से इस बार बंपर फसल की उम्मीद…संभागायुक्त श्री महादेव कावरे

गर्वित मातृभूमि से दुर्गम दास की रिपोर्ट

दुर्ग – शासन की प्रोत्साहन योजनाओं और अच्छी बारिश से इस बार बंपर फसल की उम्मीद, धान खरीदी की मुकम्मल व्यवस्था रखें और रबी फसल पर करें संभागा युक्त श्री महादेव कावरे ने दुर्ग संभाग के अपर कलेक्टर्स और संभागीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठकगिरदावरी की डाटा एंट्री बेहतर करने दिये निर्देश क्योंकि इसी आधार पर होगी धान खरीदीसड़कों के संधारण और ब्लैक स्पाट ठीक कराने के कार्य की निरंतर मानिटरिंग के दिये निर्देश भूअर्जन के मामलों में एवं क्षतिपूर्ति के प्रकरणों में तेजी से करें कार्रवाई इस बार 112 प्रतिशत बारिश दुर्ग संभाग में दर्जरेवेन्यू के समयसीमा से बाहर के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने और इसके अब तक निराकृत नहीं होने के कारण भी दर्ज करने के दिये निर्देशदुर्ग : अभी संभाग में एक नवंबर से धान खरीदी होनी है। इसके लिए किसानों को समितियों में अच्छी व्यवस्था मिले, यह सुनिश्चित कर लें। इस बार बारिश काफी अच्छी हुई है। संभाग में 112 प्रतिशत बारिश हुई है। अतएव बंपर फसल होगी। धान की खरीदी की बेहतरीन व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने अपर कलेक्टर्स एवं अन्य विभाग के संभागीय स्तर के अधिकारियों को दिये। श्री कावरे ने कहा कि धान खरीदी में किसी तरह की दिक्कत न आये, इसके लिए गिरदावरी कराई जाती है। यह देख लें कि गिरदावरी की डाटा एंट्री बेहतर तरीके से हो सके। इस मौके पर सभी जिलों के अपर कलेक्टर, उपायुक्त विकास श्री अजय मिश्रा, उपायुक्त राजस्व श्री अवधराम टंडन, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री एचआर ध्रुव, संयुक्त संचालक कृषि श्री आरके राठौर, संयुक्त संचालक शिक्षा श्री पीके पांडे, सीएसपीडीसीएल कार्यपालक निदेशक श्री जांभुलकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।रबी फसल के लिए बीज भंडारण, उपलब्धता, वितरण की व्यवस्था अच्छी हो- संभागायुक्त ने कहा कि शासन की मंशानुरूप दलहन और तिलहन के रकबे के तथा अन्य फसलों के विस्तार की दिशा में भी कार्य करें। इसके लिए बीज और खाद के भंडारण, उपलब्धता और वितरण की स्थिति बढ़िया होनी चाहिए। बीज कम नहीं होने चाहिए और सभी बीज उपचारित होने चाहिए। फसल बीमा आदि के भुगतान आदि के प्रकरण भी लंबित नहीं होने चाहिए।जिनके रिकार्ड्स उपलब्ध नहीं हैं उनके जाति प्रमाणपत्र से संबंधी प्रस्ताव ग्राम सभा में रखें- संभागायुक्त ने जातिप्रमाणपत्र निर्माण की प्रगति की जानकारी भी ली। अधिकारियों ने बताया कि संभाग में पिछले डेढ़ सालों के दौरान दो लाख पांच हजार जाति प्रमाण पत्र बने हैं। संभागायुक्त ने कहा कि शेष आवेदनों के निपटारे के लिए शिविर लगाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि धरमजयगढ़ में गांवों में जाति प्रमाणपत्र के लिए अच्छा प्रयोग किया गया। यहां कुछ लोगों के मिसल रिकार्ड नहीं थे। ऐसे में पंचायतों में ग्रामसभा बुलवाई गईं और ग्रामसभा ने इन पर विचार कर प्रस्ताव किया। जिन मामलों में मिसल रिकार्ड नहीं मिल पा रहे, उनके प्रस्ताव पर ग्रामसभा विचार कर सकती है।हिंदी मीडियम के सैजेस में भी किसी से फीस न ली जाए- संभागायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तरह ही हिंदी मीडियम से सैजेस स्कूलों में भी किसी तरह की फीस न ली जाए, इसका पूरी तरह से परिपालन करें। यहां भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर लें, लैब-लाइब्रेरी जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर शानदार होने चाहिए। शिक्षा विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारियों ने बताया कि अभी संभाग में अंग्रेजी माध्यम से 56 सैजेस और हिंदी माध्यम से 5 सैजेस हैं।

रिपोर्टर दुर्गम दास

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *