December 23, 2024

ग्राम झाल विकास खंड व जिला बेमेतरा में छत्तीसगढ ओलंपिक खेल राजीव गांधी मितान युवा क्लब झाल के द्वारा आयोजन का किया गया

गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट

ग्राम झाल विकास खंड व जिला बेमेतरा में छत्तीसगढ ओलंपिक खेल राजीव गांधी मितान युवा क्लब झाल के द्वारा आयोजन का किया गया ।छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में आयोजन रखा गया है ,जिसमें युवा मितान क्लब झाल के सभी सदस्य मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। सर्वप्रथम इस खेल के प्रारंभ में ग्रामीण पंच जोहान साहू गज्जू वर्मा सरपंच प्रतिनिधि, के द्वारा पूजा अर्चना कर खेल का प्रारंभ किया गया। सचमुच यह आयोजन हमारे उन बचपन की यादें हमारे छत्तीसगढ़ की स्थानी खेल जैसे बाटी ,भंवरा ,पिट्टूल सांगली ,गिल्ली डंडा ,कबड्डी ,खो खो, रस्साकशी ,लंबी कूद, दौड़, लंगडी दौड़, फुगड़ी, जैसे अनेकों खेल का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त ग्रामवासी झाल 18 वर्ष तक बालक बालिका, 18 से 40 महिला पुरुष, 40 से ऊपर आयु वाले महिला पुरुष ,सभी वर्ग के लिए यह खेल का आयोजन किया गया। महिला पुरुष हर वर्ग बढ़चढ़ इस खेल का हिस्सा बने ।सचमुच यह आयोजन हमारे उन अतीतो को याद दिलाया जो हम आज से 40 साल पहले अपने गांव के गलियों में, घर के आंगन पर खेला करते थे। सभी वर्ग के लोग काफी खुश थे। यह खेल, खेल कर और खेल को देखकर आनंदित हो रहे थे। इस आयोजन में भाग लेने मानो ऐसा लग रहा था जैसे खेल के मैदान में मेला लग गया हो, इस खेल के आयोजन के लिए प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्री पोखन साहू के द्वारा खेल के पूर्व राजीव गांधी मितान युवा क्लब व स्व सहायता समूह, मितानिन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,एवं गांव वालों के साथ बैठकर लेकर खेल की रूपरेखा पर विशेष चर्चा किया गया, जिसके बदौलत समस्त ग्रामवासी इस खेल के लिए उत्साहित रहे और खेल में युवा क्लब के अध्यक्ष श्री मेघनाथ वर्मा गोकुल साहू एवं सभी सदस्य श्री कुंदन जायसवाल संकुल समन्वयक, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्री पोखन राम साहू, राजीव भुवाल ,लक्ष्मी जांगड़े, मंजू गुप्ता , श्यामू गुप्ता, रूपा राजपूत ,झमिता देशमुख ,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक श्रीमती सविता ठाकुर, सरलू तिवारी, भुनेश्वर साहू ,श्री धनंजय मिश्रा विशेष रुप से आयोजन में सहयोग प्रदान किए। खेल के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति सभी ग्रामवासी का मन मोह लिया। इसी के साथ सभी विजयी खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इनाम वितरण किया गया, आगे जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल के लिए तैयार रहने की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम को समापन किया गया।

रिपोर्टर दुर्गम दास बेमेतरा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *