अग्रवाल डायमंड के ओम जैन सर्राफ एवं माधुरी जैन सर्राफ,बने, हाडोती के रियल डायमंड एक्सपर्ट
गर्वित मातृभूमि से दुर्गम दास की रिपोर्ट
कोटा —चौपाटी बाजार कोटा स्थित,फाइव स्टार रेटेड,हाडोती के सबसे विश्वसनीय ज्वेलर्स,,अग्रवाल डायमंड एंड ज्वेलर्स, शोरूम पर वैवाहिक सीजन को देखते हुए रियल डायमंड एवं हॉलमार्क गोल्ड गहनों की अहमदाबाद, मुंबई, कोयंबटूर, कोलकाता, दिल्ली, राजकोट,सूरत की एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की,आभूषणों की लेटेस्ट डिजाइन प्रदर्शित की गई है ।अधिक जानकारी देते हुए अग्रवाल डायमंड के निदेशक संगीत जैन सर्राफ ने आगे बताया कि एक ही ज्वेलर्स फैमिली से दो लोग,ओम जैन सर्राफ एवं माधुरी देन सर्राफ (जी आइ ए)जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका, से रियल डायमंड को परखने जांचने एवं पहचानने और उनकी वास्तविक शुद्धता बताने हेतु सर्टिफाइड कोर्स किया है,!!वास्तविक हीरे के सभी आभूषण भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त लैब से सर्टिफाइड हैं!फेस्टिवल सीजन को देखते हुए प्रत्येक ज्वेलरी की खरीद पर एक निश्चित उपहार दिया जा रहा है!!तथा वास्तविक हीरे की ज्वेलरी खरीदने पर सोने का सिक्का बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है,एवं हॉलमार्क सोना आभूषणों को खरीदने पर शानदार उपहार दिया जा रहा है!एवं दिवाली सीजन को देखते हुए प्रत्येक बिल पर एक लकी ड्रॉ कूपन भरवाए जा रहा है, जिसके तहत आप एयर कंडीशन के साथ साथ नौ अन्य शानदार इनाम पाने का मौका पा सकते हैं!!अग्रवाल डायमंड के निदेशक संगीत जैन सर्राफ ने बताया की पिछले तीन दशक से कोटा में रियल डायमंड के प्रति जागरूकता लाने एवं रियल डायमंड को ग्राहकों को एजुकेशन देकर विक्रय करने पर तथा डायमंड के प्रति बहुत ज्यादा नॉलेज रखने पर अग्रवाल डायमंड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर ओम जैन सर्राफ एवं माधुरी जैन सर्राफ को पिछले दिनों मुंबई के आई आई जे एस ज्वेलरी शो में कोटा के रियल डायमंड एक्सपर्ट्स के खिताब से नवाजा गया!!उल्लेखनीय है कि ओम जैन सर्राफ माधुरी जैन सर्राफ जमुलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका (जी आइ ए)से डायमंड में डिप्लोमा धारी है,तथा इंस्टीट्यूट ऑफ डायमंड ग्रेडिंग,सूरत से एवं इंस्टिट्यूट ऑफ डायमंड टेस्टिंग, हांगकांग से डिप्लोमा धारी हैं,, …इस अवसर पर माधुरी जैन सर्राफ का कहना है कि हम देश विदेश के विभिन्न भागौं से ग्राहकों की रुचि को ध्यान में रखकर सदैव रियल डायमंड गहनों की डिजाइंस में बदलाव करते हुए नई रेंज की ज्वैलरी शामिल करते रहते हैं!और हम प्रत्येक रियल डायमंड के सम्मानीय ग्राहक को पूर्ण रूप से एजुकेशन देकर संतुष्ट करते हैं पारंपरिक हीरे व स्वर्ण आभूषणों के साथ रंगीन रत्न जड़ित गहनों की विशाल रेंज यहां उपलब्ध है।हमारे शोरूम में सभी वर्ग के ग्राहकों की क्षमता को ध्यान में रखकर गहने उपलब्ध हैं ।श्रीमती माधुरी जैन ने आगे बताया कि कोलकाता वैवाहिक ज्वेलरी की संपूर्ण रेंज में सर्टिफाइड डायमंड ज्वेलरी, हॉलमार्क गोल्ड ज्वैलरी, पोलकी ,प्लैटिनम ,सिल्वर गिफ्ट आइटम उपलब्ध है।शोरूम पर 999.9% की शुद्धता वाले, सोने के एवं सिल्वर के सिक्के उपलब्ध है! जो आकर्षक पैकिंग में उपलब्ध है!शोरूम पर सो प्रतिशत शुद्धता वाली सिल्वर में मूर्तियां, गिलास, व अन्य गिफ्ट आइटम्स उपलब्ध है शोरूम पर 24 कैरेट गोल्ड फॉयल से निर्मित गिफ्ट आइटम भी उपलब्ध है।निदेशक संगीत जैन सर्राफ ने बताया कि हमारे आभूषण खासतौर से आज की महिलाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं।नए जमाने की महिलाएं नई ट्रेंड को खुले दिल से अपनाती हैं साथ यह चाहती है कि उनके शुद्ध एवं सर्टिफाइड डायमंड आभूषण हल्के फुल्के हो और उनकी आधुनिक जीवन शैली से मेल खावे और उनके व्यक्तित्व का हिस्सा बन जावे ।कामकाजी जीवन हो, पार्टी हो, समारोह त्योहार हो, या फिर जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों का जश्न हो, अग्रवाल डायमंड शोरूम पर सर्टिफाइड रियल डायमंड का तथा 916 हॉलमार्क गोल्ड के आभूषणों का कलेक्शन सभी जगहों के लिए बनाया गया है।शोरूम पर 0% कटौती के साथ 100% मूल्य पर पुराने सोने को एक्सचेंज करके बिल्कुल नई ज्वेलरी ली जा सकती है।शोरूम रविवार को भी पूरे दिन खुला है!!