ग्राम पंचायत नारायणपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में11 अक्टूबर को स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया गया
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
बेमेतरा/नारायणपुर- छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों में ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राजीव युवा मितान क्लब के सौजन्य से 06अकटूबर से ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल की शुरुआत हो चुकी है। इसी उपरांत ग्राम पंचायत नारायणपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में11 अक्टूबर को स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं राजीव गांधी के छायाचित्र पर तिलक चंदन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई, कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बड़ों ने उत्साहपूर्वक के साथ खेलों में भाग लेकर खेल की शुरुआत की इस दौरान ग्राम के सरपंच बिसाहू राम साहू ने लोगों को बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक को बहुत अच्छी पहल बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार खेलों के आयोजन से अब फिर से हम लोग अपने स्थानीय खेलों को खेल रहे हैं, जिससे एक नए उत्साह भरे माहौल का निर्माण गांव में हुआ है। अब बच्चे व आने वाली पीढ़ियां भी हमारे पुराने समय से चलते आ रहे स्थानीय खेलों के प्रति जागरूक होंगे। इसके अंतर्गत दलीय एवं एकल श्रेणी में14 प्रकार के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। इस खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल जैसे-गिल्ली डंडा,पिदूल,सखली, लंगड़ी दौड़, कबड्ड़ी, खो-खो रस्साकसी,बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा,100मीटर दौड़, लम्बी कूद सहित अन्य खेलों में लोग बढ़-चढ कर भाग लिए जिसमें बच्चे महिला,पुरुष सहित सभी लोगों ने खेल का भरपूर आनंद लेकर उत्साह के साथ खेल में भाग लेकर खेल का आनंद लिया इस दौरान सभी विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा मैडल देकर सम्मानित किया, इस अवसर दौरान कार्यक्रम में सरपंच बिसाहू राम साहू, सचिव अर्जुन डिंडोर, उपसरपंच चोला राम वर्मा, रोजगार सहायक मनीष तिवारी, प्राचार्य छबीलाल साहू, राजेश छत्री, अनीता साहू, कल्यानी साहू, कुंजलाल जायसवाल, संतोष रायकर,कौशलै, ज्ञानेश्वर देवांगन,रामचरण साहू,मलेशवर पटेल, दुर्गेश साहू, सहित अन्य लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में मौजूद रहे।