जांच समिति गठित कर फर्जी शिक्षाकर्मियों की दस्तावेज खंगालने लगी विभाग..
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) से दुर्गम दास की रिपोर्ट – पूरा मामला बेमेतरा जिला के फर्जी शिक्षाकर्मियों की है लगातार फर्जी शिक्षाकर्मी की शिकायत नारद सिंह राजपूत आरटीआई कार्यकर्ता विभाग को करता रहा…..। जिस पर अरविंद कुमार मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी एक्शन मोड में आते हुए सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए…..। वहीं साथ ही जांच समिति गठित कर दस्तावेज खंगालने शुरू हो गया जल्द ही कई फर्जी तरीके से नौकरी करने वाले शिक्षाकर्मियों ।