संसदीय सचिव ने कोटवार को दिया 02 लाख रुपये का आर्थिक सहायता राशि चेक दिया
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
संसदीय सचिव ने कोटवार को दिया 02 लाख रुपये का आर्थिक सहायता राशि चेक छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव नवागढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे जी ने बेमेतरा तहसील दाढ़ी उप तहसील के ग्राम गोरखपुर कोटवार स्व रामदास जी मानिकपुरी का आज से 04 माह पहले प्रतापपुर लिटीपुर मोड़ पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में निधन हो गया था,कोटवार संघ ने संसदीय सचिव जी से निवेदन किया था की पीड़ित कोटवार की पत्नी को कोटवार पद व आर्थिक सहायता राशि दिलाये जाए ,कोटवारो की निवेदन को स्वीकार करते हुए संसदीय सचिव जी ने तत्काल 2 लाख रुपये सहायता राशि देने घोषणा की थी जिसका आज बेमेतरा तहसील कार्यालय में माननीय श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे जी के निर्देशानुसार कोटवार संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान ग्राम नवागांवकला- छिरहा कोटवार,कोटवार संघ सचिव सचिव कृष्णा निषाद ग्राम कोटवार सांवतपुर,सदस्य ज्ञान सिंह चौहान ग्राम कोटवार सनकपाट के द्वारा स्व:रामदास जी मानिकपुरी की पत्नी श्रीमती जुगनी मानिकपुरी वर्तमान कोटवार गोरखपुर को 02 लाख का चेक प्रदान किया गया,पीड़ित गरीब कोटवार को सहायता राशि देने व कोटवार पद पर नियुक्ति कराने के लिए ,कोटवार संघ ने नवागढ़ विधायक छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव को धन्यवाद आभार प्रकट किया।