गांधी भवन बेमेतरा महर्षि वाल्मीकि का जयंती मनाया
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) से दुर्गम दास की रिपोर्ट- आज दिनांक 9 अक्टूबर को बेमेतरा बेसिक स्कूल मैदान गांधी भवन में बेमेतरा महर्षि वाल्मीकि समाज के तत्वधान में वाल्मीकि जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया गया है।तथा उपस्थित समाज प्रमुखों ने समाज को एक रूपता लाने तथा शिक्षा, स्वास्थ्य,और रोजगार को विशेष महत्व देते हुए समाज हित में काम करने की बात कही गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष समय लाल चौहान, उपाध्यक्ष दशरथ ठाकुर, सचिव निखिल धानेश्वर, सह सचिव कैलाश श्रवण, कोषा अध्यक्ष हीरा सिंह, मीडिया प्रभारी तुलेश्वर चौहान और अर्जुन अखिल राजकुमार नरेंद्र दीपक गजराज यशवंत सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित थे।