गिधवा में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता सम्पन्न
गिधवा में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता सम्पन्न
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा/ नवागढ़) :- छत्तीसगढ़ को बढ़ावा देने के लिए धर्म और संस्कृति को लेकर खासा असर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया जिसमें ओलंपिक छत्तीसगढ़ी खेल को भी बढ़ावा मिल रहा है जो आगामी भविष्य में छत्तीसगढ़ को बेहतर बनाने और छत्तीसगढ़ को नई पहचान दिलाने का एक नया अध्याय प्रारंभ हुआ इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पक्षी बिहार ग्राम पंचायत गिधवा में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । खेल स्थल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गिधवा प्रांगण में रखा गया था।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पंचायत सरपंच केशव राम साहू, पंचायत सचिव गंगाराम साहू विशिष्ट अतिथि विजय कुमार देशलहरे(राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ,मानवाधिकार एवं जन सूचना अधिकार सघं) तथा संतोष साहू अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान उपाध्यक्ष आशीष वर्मा कोषाध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब गिधवा एवं आस पास के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ आये अतिथियों का गुलदस्ता एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया वहीं आये अतिथियों ने खेल प्रतियोगिता प्रारंभ करने से पहले सर्व प्रथम मां सरस्वती के प्रतिमा के साथ पूजा अर्चना कर,खेल प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ।
पंचायत के महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा । खेल में बच्चे युवा पुरुष महिलाएं ने भी खेल में भाग लिया ग्राम करही कापा तथा गिधवा के महिला स्व सहायता समूह छै समूह उपस्थित रहे
*माता सुभद्रा महिला स्व सहायता समूह*
रीना देशलहरे अध्यक्ष, निर्मला टंडन सचिव, उषा घृतलहरे कुमारी बाई टंडन राजकुमारी देशलहरे ममता यादव सरोज भाई टंडन चम्पा देशलहरे सीता यादव आरती देश लहरे शशि कला देश लहरे गंगा गीत लहरे, आदि सदस्यों का सराहनीय भूमिका निभाई महिला स्व.सहायता समुह की सदस्यों द्वारा छत्तीसगढी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता में हर स्तर पर कार्य कर खेल प्रतिभा को निखारने का काम किया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल पूरे प्रदेश में खेल प्रतियोगिता कराकर छत्तीसगढ़ के खेल प्रतिभा को निखारने का काम किया जो प्रदेश के मान को बढ़ाने में काफी गौरवान्वित किया है ग्रामीण अंचलों के खेलों को बढ़ावा मिला साथ खेल प्रेमियों को अपनी भविष्य गढ़ने में काफी अवसर मिला जिससे अपनी भविष्य को खेल से संवारने का काम कर सकते हैं।
रस्साकशी बालिका वर्सेस महिला रखा गया था जिसमें प्रथम सत्यभामा का टीम में 9 सदस्य के साथ प्रथम आय एवं पूर्णिमा के ग्रुप का भी नौ सदस्य के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। और सरपंच ग्रुप का भी नौ सदस्य के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किए और मोनू ग्रुप का भी नौ सदस्य के उपस्थिति के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
*लम्बी कुद में टेकराम प्रथम तो द्वितीय स्थान पर ओमप्रकाश रहे*
लंबी कूद में भाग लेने वाले गिधवा के बालक द्वारा इसमें 18 वर्षों से ऊपर भाग लिया गया हैं प्रथम स्थान पर टेकराम द्वितीय स्थान पर ओमप्रकाश तृतीय स्थान पर गौकरण ने हासिल प्राप्त किया।
*6 से 18 के लम्बी कुद में प्रकाश साहू प्रथम तो द्वितीय स्थान प्रदीप ने हासिल किए*
बात करते हैं लंबी कूद में 6 से 18 ऊपर पर
प्रथम स्थान पर प्रकाश साहू द्वितीय स्थान पर प्रदीप और तृतीय स्थान पर उमेश।
*छत्तीसगढ़ी खेल देखकर मनटोरा अपना बचपना याद आया*
ग्रामीण अंचलों में प्रदेश में पहली बार स्थानीय तीज त्यौहार के बाद अब छत्तीसगढ़ी खेलो पर प्रतियोगिता प्रारंभ कराकर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की पहचान को नई उड़ान खेल प्रतिभाओं को दिया गांव के बुजुर्ग महिलाओं ने खेल को देखकर अपनी बचपना को याद करते हुए बतलाया की अब छत्तीसगढ़ीयो को अपनी पहचान मिला कहा मनटोरा विधवा के महिला द्वारा लंबी कूद में प्रथम स्थान सत्यभामा 100 मीटर दूर पर प्रथम स्थान प्राप्त किए और प्रकाश द्वितीय स्थान प्राप्त किए और जयदीप तृतीय स्थान प्राप्त किए टेकराम प्रथम स्थान प्राप्त किए दीपक द्वितीय स्थान प्राप्त किए जानू धन तृतीय स्थान प्राप्त किए।
100 मीटर दौड़ पर बालिका 18 वर्ष ऊपर भाग लिया गए हैं जिसे प्रथम स्थान पर नीतू द्वितीय स्थान पर पद्मावती तृतीय स्थान पर कुन्ती और 100 मीटर दौड़ पर बालिका 6 वर्ष से 18 वर्ष में संजना प्रथम स्थान रीना द्वितीय स्थान नागेश्वरी तृतीय स्थान एवं फुगड़ी खेल की बात करते हैं तो 0 से 18 वर्ष तक में निलेश्वरी प्रथम स्थान प्राप्त किया और प्रियंका द्वितीय स्थान,रोशनी द्वितीय स्थान, पुरुष फुगड़ी खेल में जयदीप प्रथम स्थान प्राप्त किया, गिल्ली डंडा खेल में दयानंद प्रथम स्थान प्राप्त किया, जितेंद्र द्वितीय स्थान प्राप्त किया, राजेश्वर तृतीय स्थान प्राप्त किया कंचन- बाटी खेल में आदित्य प्रथम स्थान, और भंवरा खेल में आदित्य प्रथम स्थान, बिल्लस खेल में महिला दुर्गेश्वरी प्रथम स्थान पर,डिंपल द्वितीय स्थान पर, संजना साहू तृतीय स्थान प्राप्त किया इस प्रकार से महिला एवं पुरुष द्वारा और ग्राम के बालक बालिका द्वारा खेल प्रतियोगिता में भाग किया और बहुत ही जोश और उत्साह के साथ इस खेल को खेले गए जिसमें गांव में रह रहे दादा दादी देखकर अपने बचपना को याद करने लगे।
इस प्रकार से खेल राजीव युवा मितान क्लब द्वारा खेल प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें बुजुर्ग लोग देखकर अपने बचपना याद करते हुए प्रदेश सरकार की इस कार्य योजना को काफी प्रतिक्रिया मिल रहा है कहा और इस खेल प्रतियोगिता को रखने पर राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य को बधाई देते हुए और छत्तीसगढ़ी परंपरा को ध्यान में रखने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बहुत-बहुत धन्यवाद बोलते हुवे ग्राम गिधवा के आम जनता ने आभार व्यक्त किया।