स्वाध्याय और साधना का महत्व बताया श्री जिनचंदसूरी जी महाराज ने
स्वाध्याय और साधना का महत्व बताया श्री जिनचंदसूरी जी महाराज ने
गर्वित मातृभूमि/महासमुंद:- में अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान खरतरगच्छाधीपति 1008 श्रीपुज्यजी श्री जिनचंद्र सूरि जी महाराज ने स्वाध्याय एवम साधना का महत्व बताते हुए कहा की साधना ही वह मार्ग है जिस पर चलकर सभी तीर्थंकरों ने परम उच्च अवस्था को प्राप्त किया। हमारे सभी दादागुरूदेवो ने साधना के मार्ग को हम तक पहुंचाया और आज हम साधना का लाभ ले रहे हैं।
*दिन भर में तीन समय चल रही है सत्य साधना की क्लास*
श्रीपूज्य जी की निश्रा में विवेक वर्धन सेवा आश्रम परिसर में प्रात: 5.30 से 6.30, प्रात: 9.00 से 10.00 एवम दोपहर 2.30 से 3.30 तक सत्य साधना एवम मैत्री की क्लास चल रही है।
शाम के कार्यक्रम में जैन पाठशाला के बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। परम पूज्य दादा गुरुदेव इकतीसा प्रेरक 1008 श्रीपुज्य जी श्री जिन विजयेंद्र सूरि जी म.सा. की जीवनी पर आधारित फिल्म *विजय* का विमोचन किया गया। हेमंत झाबक, ललित शर्मा ने अपनी सुमधुर आवाज से सबका मन मोह लिया। जैन समाज के अनेक कलाकारों ने मंच पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।
*श्रीपूज्य जी के अवतरण दिवस एवम शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आज कार्यक्रम*
आज श्रीपूज्य जी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में जैन श्री संघ के तत्वाधान में वल्लभ भवन, गांधी चौक में प्रात: 9.00 बजे गुणानुवाद सभा आयोजित की गई है। प्रात: 11.00 बजे नवपद जी की ओली की पूजा एवम दोपहर 2.30 बजे दादागुरुदेव की पूजा आयोजित की गई है।
पूजा के पश्चात गुरुप्रसादी श्री शांतिनाथ भवन में रखी गई है।
*शाम 7.00 बजे पिंटू स्वामी का भव्य संगीत कार्यक्रम*
आज शाम 7.00 बजे बीकानेर से पधारे गुरुभक्त पिंटू स्वामी व उनकी टीम का भव्य संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
*रात्रि 12.00 बजे के बाद होगा दवाई का वितरण* आश्रम ट्रस्ट के सचिव मनोज पींचा एवम जैन श्री संघ के सचिव रितेश गोलछा ने आगे जानकारी दी की विगत कई वर्षों से श्री विवेकवर्धन सेवा आश्रम ट्रस्ट द्वारा दमा के मरीजों को शरद पूर्णिमा की रात्रि विशेष दवा का निःशुल्क वितरण किया जाता है। दमा के मरीजों से अपील है की इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ लेवें ।