ई गवर्नन्स जांजगीर चाम्पा के आधार ऑपरेटर आधार एक्सीलेंस अवार्ड से किया गया सम्मानित
ई गवर्नन्स जांजगीर चाम्पा के आधार ऑपरेटर आधार एक्सीलेंस अवार्ड से किया गया सम्मानित
ई सेवाओं हेतु विभाग की प्रशंसा की गयी
गर्वित मातृभूमि/जांजगीर-चांपा:- – कार्यालय ई गवर्नन्स जांजगीर चाम्पा के आधार ऑपरेटर दिलीप साहू तहसील नवागढ़ को रजिस्ट्रार इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी,गवर्न्मेंट ऑफ़ छत्तीसगढ़ के अंतर्गत पूरे छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट कार्य हेतु क्षेत्रीय कार्यालय UIDAI हैदराबाद द्वारा मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन सर के हाथों 07 अक्टूबर को आधार एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया और ई सेवाओं हेतु विभाग की प्रशंसा की गयी।
ई जिला प्रबंधक सुनील कुमार साहू ने बताया कि जिला जांजगीर चाम्पा कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा सर के निर्देश में ई-गवर्नन्स जांजगीर चिप्स विभाग द्वारा जिले में ई-गवर्नन्स सेवाओं को सरल व सुगम बनाने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है,जिससे यह सफलता पायी गयी है।