December 23, 2024

समाजसेवी ओम जैन सर्राफ एवं माधुरी जैन सर्राफ का हुआ सम्मान, लोकसभा स्पीकर श्रीमान ओमजी बिरला द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर दोनों शख्सियत का किया सम्मान—–

समाजसेवी ओम जैन सर्राफ एवं माधुरी जैन सर्राफ का हुआ सम्मान, लोकसभा स्पीकर श्रीमान ओमजी बिरला द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर दोनों शख्सियत का किया सम्मान—–

कोटा की महत्वपूर्ण शख्सियत का सम्मान


*गर्वित मातृभूमि/एजेंसी:- लोकसभा स्पीकर माननीय श्री ओमजी बिरला* के द्वारा कोटा के निजी होटल में आयोजित एक प्रोग्राम में हाडोती में ज्वेलरी के क्षेत्र में,ज्वेलरी व्यापार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए,एवं अग्रवाल डायमंड द्वारा पिछले कई सालों से हाडोती के ज्वेलरी व्यापार में एक नया रिवॉल्यूशन लाने का, एवं सम्मानीय ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की डिजाइन की हुई एवं पारंपरिक डिजाइन की हुई, ज्वैलरी को समय-समय पर प्रदर्शित करने का श्रेय प्राप्त करने के उपरांत  *अग्रवाल डायमंड के चेयरमैन ओम जैन सर्राफ एवं माधुरी जैन सर्राफ का सम्मान किया,*

अधिक जानकारी देते हुए अग्रवाल डायमंड के निदेशक *संगीत जैन सर्राफ* ने आगे बताया कि यह कार्यक्रम मैं अपने अपने क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले,कोटा शहर की और भी हस्तियों का सम्मान लोकसभा अध्यक्ष श्रीमान ओमजी बिरला ने किया!

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर माननीय श्री ओमजी बिरला थे एवं गेस्ट ऑफ ऑनर जिला कलेक्टर श्रीमान ओपी बुनकर थे एवं स्पेशल गेस्ट कोटा सिटी एसपी श्रीमान केसर सिंह शेखावत थे।।

इस शानदार सम्मान समारोह आयोजन, में
कोटा शहर से एवं आसपास के इलाकों से पधारे, कई गणमान्य  श्रेष्ठीगण उपस्थित थे!!

इस अवसर पर कोटा पुलिस महकमे के अधिकारियों को एवं शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्तर पर कार्य करने वाले शिक्षा स्कूल के संचालकों को एवं कई सरकारी महकमों के अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया!

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *