December 23, 2024

मंगलभवन के निर्माण कार्य का अंबिका सिंहदेव नविता शिवहरे आशीष यादव पार्षदों के साथ भूमिपूजन

मंगलभवन के निर्माण कार्य का अंबिका सिंहदेव नविता शिवहरे आशीष यादव पार्षदों के साथ भूमिपूजन

श्री कांत कोरिया

गर्वित मातृभूमि/कोरिया:- मुख्यालय बैकुंठपुर नगर पालिका बैकुंठपुर के अंतर्गत आज समस्त छत्तीसगढ़ शासन संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक अंबिका सिंह देव नगर पालिका सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे नगरपालिका उपाध्यक्ष आशीष यादव इंजीनियर कुशवाहा मनोज पटेल सहायक अभियंता मोनू माझी नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा सिंह प्रभाकर पार्षद शिल्पा गुप्ता संजयोती विपुल शुक्ला एल्डरमैन सौरभ गुप्ता रियाजुद्दीन कॉन्टैक्टर रजनीश गुप्ता एवं समस्त नागरिक गण के द्वारा भूमि पूजन एवं भूमि पूजन के उपरांत संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव के द्वारा शुभ मिट्टी पर फावड़ा चला कर शुभारंभ
अंबिका दीदी स्वयं खड़े होकर भूमि पूजन का कार्य संपन्न कराए दीदी ने महिलाओं को प्राथमिकता पहले दी और स्वयं खड़ी रही
किया गया भूमि पूजन में समस्त दोनों पार्टी के कार्यकर्ता अधिकारी क्षेत्र की जनता जनार्दन उपस्थित रहे आज नगर पालिका बैकुंठपुर क्षेत्र के वार्ड नं.8 में 1.47 करोड़ के लागत से मंगल भवन के निर्माण कार्य का पार्षदों के साथ भूमिपूजन की गई भूमि पूजन के उपरांत सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई नगर पालिका बैकुंठपुर क्षेत्र के अंतर्गत मंगल भवन निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है वार्ड क्रमांक 8 चेर में उपस्थित अनिल खटीक अवधेश एवं समस्त सदस्यगण भूमि पूजा के कार्यक्रम में
अंबिका सिंहदेव के द्वारा अच्छे निर्माण कार्य का बेहतरीन शुरुआत किया गया आज नगर पालिका बैकुंठपुर क्षेत्र के वार्ड नं.8 में 1.47 करोड़ के लागत से मंगलभवन के निर्माण कार्य का पार्षदों के साथ भूमिपूजन की।। कॉन्टैक्टर रजनीश गुप्ता के द्वारा मंगल भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *