December 23, 2024

श्री तोषराम साहू जी के साहू समाज प्रथम जिलाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ बनने पर नगर सरसीवा में ऐतिहासिक स्वागत एवं सम्मान

श्री तोषराम साहू जी के साहू समाज प्रथम जिलाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ बनने पर नगर सरसीवा में ऐतिहासिक स्वागत एवं सम्मान

गर्वित मातृभूमि/बिलाईगढ़:- छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के सम्मानीय अध्यक्ष श्री टहल सिंह साहू जी ने छत्तीसगढ़ के पांचों नवीन जिला मैं अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला मैं प्रथम अध्यक्ष श्री तोष राम साहू जी पीपरभावना निवासी को नियुक्त किया है श्री तोष राम साहू जी के जिला अध्यक्ष बनने पर पूरा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के समाज के लोगों में खुशी का माहौल है साहू समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद श्री तोषराम साहू जी का प्रथम सरसीवा नगर आगमन पर पूरे जिले के साहू समाज के लोगों ने  आतिशबाजी, फूलमाला, पुष्पगुच्छ एवं महामाला पहनाकर व तेल, धान से तौलकर सम्मान किया। इस सम्मान समारोह में तहसील साहू संघ अध्यक्ष गोपाल साहू, शनिराम साहू, महेंद्र साहू बरमकेला अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ संजय साहू, डॉ अशोक साहू, मोरध्वज साहू, सेतू साहू, पंचराम साहू, ललित साहू, पुष्पा साहू, निरा साहू, कुन्ती साहू, बैसाखू साहू एवं पुरे जिला के परिक्षेत्र अध्यक्षगण देवनारायण साहू, सुरेश साहू, तेजराम साहू, श्यामा साहू, छेदीराम साहू, बिलाईगढ़ के समस्त परिक्षेत्र अध्यक्षगण व जिले के समस्त पदाधिकारीगण, सरपंच संघ अध्यक्ष मुकेश्वर साहू, इतवारी साहू, गिता साहू, लिलाधर साहू, राजेश साहू, गिरिश साहू जनपद सदस्य अनिल साहू, एवं हजारो की संख्या में साहू समाज के लोग उपस्थित रहे तोषराम साहू जी को नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ साहू समाज के जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर पूरे जिला में जश्न का माहौल है!

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *