छत्तीगढ़िया ओलॉम्पिक खेलों का मल्दा (अ) में हुआ आयोजन।
छत्तीगढ़िया ओलॉम्पिक खेलों का मल्दा (अ) में हुआ आयोजन।
गर्वित मातृभूमि/सारंगढ़:- छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ि पारंपरिक खेल छत्तीगढ़िया ओलॉम्पिक जो पूरे छत्तीसगढ़ के गांव गांव में हो रहा जो पुराने खेल था जो धीरे धीरे से विलुप्त होने के कगार पर आ गया है उन्ही खेलो को अब छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा हर गांव में आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न खेलो का 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक होना है जो खेलो के नाम इस प्रकार से हैं – गिल्ली डंडा, पिठ्ठूल, सखली, लगड़ी दौड़, कबड्डी, खो खो, रस्साकशी, बांटी, बिल्स, फुगड़ी , गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद इस प्रकार कुल 14 प्रकार के खेलो का आयोजन होना है इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत मल्दा (अ) में सर्वप्रथम सभी प्रतिभागियों का आधार कार्ड के द्वारा उनका पंजीयन किया गया तत्पश्चात रेफरी के द्वारा खेलों के नियम व मापदंड को बताया गया फिर 3 खेलो का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी, 100 मीटर दौड़, खो खो, जिसमे राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों की उपस्थिति रही व ग्राम पंचायत मल्दा सरपंच , सचिव एवं रेफरी तथा गांव के सैकड़ो लोगो के उपस्थिति में खेलो का आयोजन किया गया वही बात करे लोगो मे इन खेलो के प्रति उनकी प्रतिक्रिया तो लोग काफी उत्साहित नजर आए आज के इन खेलों के आयोजन में उपस्थित राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष -भुवनेश्वरी, सचिव- राधिका भारद्वाज, कोषाध्यक्ष- गुलशन कुमार, भूपेंद्र भारद्वाज , राकेश भारती, व ग्राम पंचायत मल्दा (अ) के सरपंच मीना लहरे ग्राम पंचायत सचिव हरि साहू, रेफरी – गोविंद साहू, विनीता बड़े, एवं ग्रामीण लोकनाथ लहरे, गोरेलाल भारती, पप्पू साहू, राजकुमार प्रजापति, मुन्ना प्रजापति, विजय भारद्वाज, एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित।