भीम रेजीमेंट गरियाबंद जिला इकाई ने अवैध रेत खनन के ऊपर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भीम रेजीमेंट गरियाबंद जिला इकाई ने अवैध रेत खनन के ऊपर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
युवा पत्रकार महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि/गरियाबंद/ राजिम:- गरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र में अवैध रेत खनन से राज्य सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों में तरह तरह की चर्चा है राजस्व व खनिज विभाग को जानकारी होने के बाद भी जनता के शिकायत की इंतजार है. ताजा मामला क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौबेबांधा, कुटेना, सिंधौरी, में किया जा रहा है
ठेकेदार द्वारा राज्य सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचा कर अवैध रूप से रेत खनन किया जा रहा है यहां से दिन-रात हजारों हाईवा रेत खनन किया जा चुका है और रात दिन खुलेआम ठेकेदार के आदमियों द्वारा रेत खनन किया जा रहा है जिसे भीम रेजीमेंट गरियाबंद जिला इकाई द्वारा आज राजिम एसडीएम कार्यालय में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया
भीम रेजीमेंट जिला अध्यक्ष छबि साहू जी ने इस विषय में कहा अवैध रेत खनन की कारवाही के लिए राजिम तहसीलदार को जानकारी दिया है जिसमें तहसीलदार द्वारा कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। अगर कुछ दिनों में कार्यवाही नहीं होता तो कलेक्टर खनिज विभाग व विभागीय मंत्री के पास आवेदन दिया जाएगा क्योंकि यह अवैध तरीके से रेत खनन करके राज्य सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है और कहा कड़ी से कड़ी कार्रवाई इस ठेकेदार के ऊपर करने की मांग की जाएगी।
जिसमे मुख्य रूप से प्रकाश चंदनीहा प्रदेश प्रभारी छवि साहू जिला अध्यक्ष, कांतेश मारकंडे ब्लॉक अध्यक्ष फिंगेश्वर, यशवंत साहू ब्लॉक कार्य उपाध्यक्ष, सदस्य , अमृत निषाद, यशवंत पटेल, सतीश तारक , मनोहर साहू, संजय ध्रुव, चंद्रहास मिरी , डीगेश्वर ठाकुर, रमन साहू सम्मिलित रहे