कोटा में तीन दिवसीय अखिल भारतीय चंबल केसरी कुश्ती दंगल 9 से शुरू
कोटा में तीन दिवसीय अखिल भारतीय चंबल केसरी कुश्ती दंगल 9 से शुरू
- देशभर से आएंगे राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय पहलवान, दिखाएंगे दांव पेंच
गर्वित मातृभूमि/कोटा:- राष्ट्रीय मेला दशहरा में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहलवान जोर आजमाइश करते नजर आएंगे। मेला अधिकारी गजेंद्र सिंह और कुश्ती संघ के अध्यक्ष इंद्रकुमार दत्ता की अध्यक्षता में मेला प्रकोष्ठ में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि मेला के दौरान 9 अक्टूबर से तीन दिवसीय अखिल भारतीय चंबल केसरी दंगल आयोजित किया जाएगा। जिसमें देशभर से 200 से अधिक पहलवान हिस्सा लेंगे। इनमें 50 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महिला और पुरुष पहलवान दांव पेंच लगाते नजर आएंगे।
उन्होंने बताया कि राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, गोवा, कर्नाटक, दिल्ली, हरियाणा से पहलवान प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आएंगे। जो 8 अक्टूबर की रात से आना प्रारंभ हो जाएंगे।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष इंद्रकुमार दत्ता, सचिव हरीश शर्मा, संरक्षक पं. गोविंद शर्मा, जीडी पटेल, सुरेंद्र पाराशर, बालकिशन बरथुनिया, नाथूलाल पहलवान, महावीर राठौर, प्रहलाद गुर्जर, घनश्याम, अशोक शर्मा, देवकिशन गुर्जर, बारां कुश्ती संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल मालव, देवकिशन, भोजराज, रमेश कलोसिया उपस्थित रहे
• राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय पहलवान करेंगे जोर आजमाइश
दंगल में भारत केसरी और चंबल केसरी दंगल के गत विजेता आशीष आ रहे हैं। जो भारतीय जलसेना की ओर से खेलते हैं। वहीं आर्मी से भारत केसरी सोमवीर, जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज मेडलिस्ट नीरज, रेलवे से जूनियर वर्ग में ब्रांज मेडलिस्ट भारत केसरी भोलाराम, कामनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट सुमित मलिक, एशियाड में गोल्ड मेडलिस्ट विकास विशाल, भारत केसरी पुष्पेंद्र सिंह, हरियाणा से अरविंद गोलिया, वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडलिस्ट जयदीप और रोहित जोर आजमाइश करते नजर आएंगे। वहीं कोटा के पहलवान नेशनल गेम्स में ब्रांज मेडलिस्ट यादवेंद्र सिंह भी हिस्सा लेंगे।
• महिला पहलवान भी दिखाएंगी दांव पेंच
दंगल में महिला चंबल केसरी और हाड़ी रानी वर्ग में भाग लेने के लिए देशभर से महिला खिलाड़ी भी पहुंचेंगी। मास्टर चंदगीराम इंटर नेशनल टुर्नामेंट में सिल्वर मेडलिस्ट सिमरन, इंटरनेशनल पहलवान दिव्या कांकरान, सीनियर वर्ग में वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रियंका, जूनियर वर्ग में मनीष गोस्वामी, एशियन गेम्स की ब्रांज मेडलिस्ट सोनिका हुड्डा, सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारती, मोनिका, इंटरनेशनल सिल्वर मेडलिस्ट रीना, अंकुश, रजनी, हंसिका दांव पेंच आजमाएगी।
• आएंगे इंटरनेशनल रेफरी
दंगल में इंटरनेशनल रेफरी निर्णय देने और विभिन्न कुश्तियां संपन्न कराने के लिए कोटा पहुंचेंगे। जिनमें अजीत मान, नरेंद्र कुमार, जगदीश जाट, सुखबीर, प्रतिभा, जसबीर, जगबीर, नरेश शर्मा समेत 20 से अधिक रेफरी होंगे।
• 8 से होंगे हाडौती दंगल के वजन
हाडौती स्तर की कुश्तियों में भी चारों जिलों से तकरीबन 150 से अधिक पहलवान पहुंचेंगे। जिनका वजन 8 अक्टूबर को शाम 4 से 6 बजे तक श्रीराम रंगमंच पर किया जाएगा। वहीं अखिल भारतीय चंबल केसरी दंगल के वजन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर को श्रीराम रंगमंच पर प्रातः 8 से 11 बजे तक होगी।
• निगम ने बढ़ाई पुरस्कार की राशि
नगर निगम और मेला समिति की ओर से इस बार केसरी दंगल के विभिन्न टाइटल में विजेताओं को पुरस्कार की राशि में भी बढ़ोतरी की है। मेला अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय चंबल केसरी दंगल के विजेता को 1 लाख 11 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 25 हजार की राशि, पट्टा और गुर्ज दिया जाएगा। ऐसे ही तृतीय स्थान पर रहने वाले को अब 31 हजार की जगह 35 हजार की राशि और मोमेंटो दिया जाएगा। चंबल भीम प्रतियोगिता में भी विजेता को अब 55 हजार के स्थान पर 61 हजार रुपये, पट्टा एवं गुर्ज दिया जाएगा। चंबल कुमार में भी विजेता को 21 हजार की जगह अब 25 हजार की पुरस्कार राशि, पट्टा एवं गुर्ज मिलेगा। इसी प्रकार महिला केसरी में भी राशि बढ़ाई गई है। मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा ने बताया कि कुश्ती दंगल की सभी तैयारियां पूरी हैं। पहलवानों के खाने की व्यवस्था भी निगम की ओर से की जा रही है। सारे मुकाबले कुश्ती संघ के सहयोग से संपन्न किए जाएंगे।