कोटा दशहरे मेले में अटल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आज
कोटा दशहरे मेले में अटल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आज
- स्थानीय कवि मचाएंगे बड़ा धमाल
गर्वित मातृभूमि/कोटा:- राष्ट्रीय दशहरा मेला में शुक्रवार को रात्रि 8 बजे विजय श्री रंगमंच पर राष्ट्रीय अटल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा ने बताया कि कवि सम्मेलन में उदयपुर से अजातशत्रु, ऋषभदेव से बलवंत बल्लू, बारां से सुरेंद्र यादवेंद्र, आगरा से शशांक प्रभाकर, मथुरा से श्याम सुंदर अकिमचंद्र, चेचट् से अर्जुन अल्हड़, रतलाम से पुष्पेंद्र पुष्प, नीमच से प्रेरणा ठाकुर, जयपुर से अशोक चारण, मंदसौर से मुन्ना बेटरी, दौसा से सपना सोनी, मुंबई से सुनील व्यास, दिल्ली से अमित शर्मा, आसीन्द से रणजीत राणा, इंदौर से अतुल ज्वाला, कोटा से निशामुनि गौड़, राजेंद्र पंवार, संजय शुक्ल, देवेंद्र वैष्णव, नरेश निर्भीक, ओम सोनी, भूपेंद्र राठौड़, प्रदीप पंवार, बालकवि आदित्य, कविता किरण काव्य पाठ करेंगे।
- प्रतियोगिताएं भी होगी
मेला अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को रात्रि 7.30 बजे विजय श्री रंगमंच पर सबसे लंबी व छोटी महिला एवं सबसे लंबा व छोटा पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।