समाजसेवी ओम जैन सर्राफ के द्वारा, 60 उपवास करने पर,जैन धर्मी,पिंकी जैन का किया सम्मान—–
समाजसेवी ओम जैन सर्राफ के द्वारा, 60 उपवास करने पर,जैन धर्मी,पिंकी जैन का किया सम्मान—–
जैन समाज कोटा की श्रीमती पिंकी जैन के द्वारा 60 उपवास करने पर समाजसेवी एवं गुरु मां विशुद्ध मति माताजी के परम भक्त एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन (रजि) कोटा के महासचिव श्री *ओम जैन सर्राफ* के द्वारा *पिंकी जैन* को सुनहरी दुपट्टा पहना कर उनको सम्मानित किया,और उनके पुण्य की अनुमोदना की,
*पिंकी जैन* के साथ उनके पति भी बग्गी गाड़ी में मौजूद थे!!
पिंकी जैन की बग्गी गाड़ी जैन समाज के जुलूस (बिंदोरी)के रूप में चली जा रही थी, जिसको समाज के अन्य लोगों ने भी सम्मानित किया, और उनके पुण्य की अनुमोदना की,
इस अवसर पर श्वेतांबर जैन समाज कोटा के सैकड़ों श्रेष्ठीगण, गणमान्य नागरिक,एवं सैकड़ों महिलाएं, बच्चे,
जुलूस (बिंदोरी) प्रातः 8 बजे छावनी के अंदर से शुरू होकर बल्लभबाड़ी मंदिर तक पहुंची,
जिसमें लगभग 700 जैन समाज के,धर्म प्रेमी शामिल थे!!
सादर प्रकाशन हेतु–