समाजसेवी एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन कोटा के महासचिव श्री ओम जैन सर्राफ का सम्मान अग्रवाल समाज कोटा ने किया——
समाजसेवी एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन कोटा के महासचिव श्री ओम जैन सर्राफ का सम्मान अग्रवाल समाज कोटा ने किया——
श्री अखिल भारतीय अग्रवाल जिला सम्मेलन कोटा के तत्वाधान में समाज का बहुत बड़ा सम्मान समारोह संपन्न हुआ, जिसमें श्री ओम जैन सर्राफ विशिष्ट अतिथि थे
छोटे
सुपुत्र आईआईटियन शांत्तम जैन सर्राफ अग्रवाल के राजस्थान से एकमात्र अग्रवाल का सिलेक्शन आईआईएम अहमदाबाद में होने की खुशी में एवं ओम जैन सर्राफ के उच्च स्तर पर सामाजिक कार्य करने एवं दान पुण्य करने पर अग्रवाल समाज ने श्री अखिल भारतीय अग्रवाल जिला सम्मेलन कोटा के संरक्षक मंडल एवं सलाहकार मंडल के सदस्य एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन कोटा के महासचिव श्री ओम जैन सर्राफ का सम्मान किया,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण के विधायक श्री संदीप शर्मा एवं डॉ श्री एम एल अग्रवाल थे!
अखिल भारतीय
अग्रवाल जिला सम्मेलन कोटा के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल एवं महामंत्री श्री पी पी गुप्ता के आयोजन में जुलूस शानदार एवं भव्य रूप से निकला!!
इस भव्य जुलूस में कोटा शहर के अग्रवाल समाज के लगभग 4000 श्रेष्ठी गण उपस्थित थे!
जिनमें महिलाएं बच्चे बुजुर्ग भी शामिल थे