आरके पुरम ए सेक्टर समिति द्वारा रामलीला आयोजन में *मुख्य अतिथि* समाजसेवी अतिथि *ओम जैन सर्राफ* का किया सम्मान स्वागत—-
आरके पुरम ए सेक्टर समिति द्वारा रामलीला आयोजन में *मुख्य अतिथि* समाजसेवी अतिथि *ओम जैन सर्राफ* का किया सम्मान स्वागत—-
आरके पुरम सेक्टर ए कोटा में चल रही रामलीला आयोजन के तहत रामलीला के कुंभकरण वध, मेघनाथ वध, के प्रसंग हुआ ,!!
गर्वित मातृभूमि/एजेंसी:- आरके पुरम रामलीला आयोजन समिति के संयोजक श्री विष्णु पारेता एवं सहसंयोजक श्री पी पी गुप्ता, दोनों ने संयुक्त रूप से बताया कि
रामलीला में कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि,* अग्रवाल डायमंड के चेयरमैन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन कोटा के महामंत्री, एवं श्री अखिल भारतीय अग्रवाल जिला सम्मेलन कोटा के संरक्षक एवं सलाहकार मंडल के सदस्य,एवं
श्री सकल दिगंबर जैन समाज समिति कोटा के सम्मानित सदस्य *ओम जैन सर्राफ* थे!!
*मुख्य अतिथि ओम जैन सर्राफ* का स्वागत सम्मान रामलीला आयोजन समिति के संयोजक विष्णु पारेता श्री योगेश एवं पार्षद श्री भुवनेश खींची एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने ओम जैन सर्राफ को सुनहरी दुपट्टा एवं मालाएं पहनाकर उनका स्वागत सत्कार किया!!
इसके पहले मुख्य अतिथि ओम जैन सर्राफ ने राम जी भगवान एवं लक्ष्मण जी भगवान और गणेश जी भगवान की आरती की!!
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री श्याम जी शर्मा एवं अन्य विशिष्ट अतिथि भी मंच पर मौजूद रहे!
कार्यक्रम में मंच संचालन आरके पुरम रामलीला समिति के सह संयोजक श्री पीपी गुप्ता ने किया!