विजयादशमी का पर्व अधर्म पर धर्म, और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक : विधायक आशीष छाबड़ा
विजयादशमी का पर्व अधर्म पर धर्म, और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक : विधायक आशीष छाबड़ा
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:- विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर बेमेतरा के कृषि उपज मंडी में अयोजित दशहरा उत्सव में *_मुख्यअतिथि मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा_* हुए शामिल सर्वप्रथम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी की भव्य आरती कर आशिर्वाद प्राप्त किए
इस अवसर पर श्री आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा ने जन मानस को संबोधित करते हुए कहा कि विजयादशमी का पर्व अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है, इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का संहार किया था,सम्पूर्ण भारत में यह पर्व परम्परागत श्रद्धाभाव एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है,मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम सत्य, मर्यादा, न्याय, शांति, परोपकार और लोक कल्याण हेतु समर्पित थे नैतिक, मानवीय और सामाजिक मूल्यों के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन सद्मार्ग पर चलने एवं आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करता है,विजयादशमी का पर्व हमें आशा, उत्साह और ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश देता है,विजयादशमी शक्ति उपासना का उत्सव है,नवरात्रि के नौ दिन जगदम्बा की उपासना करके भक्तों में शक्ति का संचार होता है, इस अवसर पर बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,अवनीश राघव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, मंगत साहू, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, पंचू साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा, टी आर जनार्दन, जोगिंदर छाबड़ा,सुनील नामदेव,मनोज शर्मा, श्रीमती रश्मि मिश्रा,सनतधर दीवान,राम ठाकुर,मिटा नामदेव,राजू साहू,श्रीमती रानी सेन, श्रीमती जया साहू,श्रीमती जनता साहू,प्रशांत तिवारी,रावेंद्र देवांगन, शंकर चौहान, नीलू राजपूत,बीरेंद्र साहू,नीतू कोठारी, साधेलाल बघेल, श्रीमती लक्ष्मी लहरे,श्रीमती सजनी यादव, सत्रुहन साहू,सोमनाथ ध्रुव, श्रीमती शिल्पी मिश्रा, ध्रुव रजक,प्रतीक दुबे, ऋतिक तिवारी सहित बड़ी संख्या में नगरवासी रहे उपस्थित