एबीवीपी कोरिया के कार्यकर्ताओं के द्वारा भगवान श्री राम की शोभा यात्रा का किया गया स्वागत तथा नारेबाजी
एबीवीपी कोरिया के कार्यकर्ताओं के द्वारा भगवान श्री राम की शोभा यात्रा का किया गया स्वागत तथा नारेबाजी
श्री कांत
गर्वित मातृभूमि/कोरिया/बैकुंठपुर:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बैकुंठपुर के कायकर्ताओं ने प्रभु श्री राम जी भव्य शोभायात्रा का स्वागत फूल छिड़कते एवं नारे लगाते हुए किया।
जिसमे प्रमुख कायकर्ता महेंद्र प्रताप सिंह,आकाश सिंग, अभय यादव, रजनीश दोहरे, विशाल साहू, दीपक मिश्रा, कृष्णा, शिव सिंग, गणेश, गुलशन, हिमांशु, तेज, शौरभ दुबे, शौरभ, कमला, आँचल, हेमा, ज्योति, सोनिया, अर्पिता, अंगेश्वर, माला, राबिना, एवं समस्त कायकर्ता ने अपनी अहम भूमिका निभाई।