पुलिस कप्तान श्री जे. आर. ठाकुर का गरियाबंद जिले से स्थानांतरण होने पर गरियाबंद पुलिस द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना करते हुए ससम्मान विदाई दी गई
पुलिस कप्तान श्री जे. आर. ठाकुर का गरियाबंद जिले से स्थानांतरण होने पर गरियाबंद पुलिस द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना करते हुए ससम्मान विदाई दी गई
गर्वित मातृभूमि/गरियाबंद:- गरियाबंद पुलिस कप्तान श्री जे.आर. ठाकुर दिसंबर 2021 में गरियाबंद जिले का पदभार ग्रहण किए। आपका कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा आपके कुशल मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे सामुदायिक पुलिसिंग, जनदर्शन अन्य विभिन्न कार्यक्रम से अवश्य ही आमजन को लाभ मिला है साथ ही अपराध के दृष्टिकोण से विभिन्न गंभीर अपराधों में भी कमी लाई गई है।
गरियाबंद पुलिस द्वारा पुलिस कप्तान श्री जे.आर. ठाकुर को जिला गरियाबंद से स्थानांतरण होने पर उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना करते हुए ससम्मान विदाई दी गई।
इस अवसर पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद श्री पुष्पेंद्र नायक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर श्री अनुज कुमार, रक्षित निरीक्षक श्री उमेश राय एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।