कोरिया पुलिस की अभिनव पहल समर्थ अभियान की हुई शुरुआत
कोरिया पुलिस की अभिनव पहल समर्थ अभियान की हुई शुरुआत
श्री कांत कोरिया
गर्वित मातृभूमि/कोरिया:- पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के निर्देशन में कोरिया पुलिस द्वारा समर्थ अभियान की शुरुआत की गई है। समर्थ अभियान का शुभारंभ छिन्दडांड बाजार में दिन मंगलवार को एसपी कोरिया, एएसपी कोरिया, डीएसपी कोरिया की उपस्थिति में किया गया।
अभियान में कोरिया पुलिस लोगो को विभिन्न तरीके से जागरूक करेगी जिसमे महिलाओ, बच्चों सम्बन्धी अपराध, सामान्य अपराध, बैंक, सायबर फ़्रॉड, ट्रैफिक नियमो की जानकारी, निजात अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोरिया ने महिलाओ और बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराध, फाइनेंसियल फ़्रॉड, ट्रैफिक नियमों की विस्तारपूरक जानकारी दी। पुलिस कप्तान द्वारा बाजार में स्वयं अपने अमले के साथ घूम – घूम कर लोगों से मुलाक़ात कर उन्हें जागरूक रहने के विभिन्न तरीको से भी रूबरू करवाया गया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी बैकुंठपुर अश्वनी सिंह, थाना प्रभारी सोनहत दलप्रताप सिंह, थाना पटना प्रभारी संदीप सिंह, थाना चरचा प्रभारी अनिल साहू सहित थाना एवं रक्षित केंद्र के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन लांस नायक महेश मिश्रा द्वारा किया गया।