राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अधिकारी दिखाये तत्परता- कलेक्टर
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अधिकारी दिखाये तत्परता- कलेक्टर
जिला अधिकारी विभागीय प्रगति की सामान्य जानकारी रखें उपलब्ध
गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- कलेक्टर इफ्फत आरा ने कलेक्टर संयुक्त कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी विभागीय अधिकारियों की समय-सीमा बैठक ली। सर्वप्रथम उन्होंने समस्त जनपद सीईओ से वृक्षारोपण की ब्लॉकवार जानकारी ली। उन्होंने जनपद सीईओ एवं उद्यान विभाग को आपस में समन्वय बनाकर कर जल्द से जल्द नर्सरी में बचे
पौधों का रोपण पंचायत स्तर करने के निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए संवेदनशीलता से कार्य करने कहा। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से बेहतर कार्य करने कहा है। स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के साथ सभी विद्यालयों में बच्चों को उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होने जिले के संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के साथ सभी विद्यालयों में बच्चों को उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने, कक्षाओं में रोशनी, हवा, लैब, शौचालय आदि की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, डायवर्सन, अन्य राजस्व प्रकरण, तथा अन्य विभिन्न शिकायतो का निराकरण समय-सीमा में तत्परता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, नरवा विकास योजना, राजीव युवा मितान क्लब, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, आत्मानंद स्कूल, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना,स्वसहायता समूहों का सुदृढ़करण, खाद-बीज की उपलब्धता, सिंचाई सुविधा का विकास, वाटर हार्वेस्टिंग, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, जन शिकायत निवारण, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, फसल बीमा सहित अन्य कार्यों की समीक्षा किए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, डीएफओ संजय यादव, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियंका रानी गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रवि सिंह, श्रीमती दीपिका नेताम, सागर सिंह सहित जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।