स्वयंसेवको द्वारा कुदरगढ़ मेले में संचार सामग्री मेगा फोन के माध्यम से किया जागरूक
स्वयंसेवको द्वारा कुदरगढ़ मेले में संचार सामग्री मेगा फोन के माध्यम से किया जागरूक
गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- जिले के अंतर्गत कुदरगढ़ में नवरात्रि पर्व में आयोजित मेला एवं मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को रोको अऊ टोको के स्वयंसेवक द्वारा यूनिसेफ द्वारा प्राप्त संचार सामग्री मेगा फोन के माध्यम से कोविड -19 की टीका लगवाने हेतु संदेश दिया गया। कोविड-19 के टीका से छूटे हुए लाभार्थियों को टीकाकरण कराने हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही स्वयंसेवक द्वारा मेले में आए श्रद्धालुओं को अपने रिश्तेदार, संबंधी, पड़ोसी एवं स्वयं के घर के सदस्य जिन्होंने कोविड का टीका नहीं लगवाए है, उन्हें जागरूक कर टीकाकरण कराने हेतु अपील भी किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में स्वयंसेवक-गोरख राजवाड़े, उमेश, संतोष, फलेश्वर, हरदेव, अनिल, अशोक, मिथलेश, कमलेश्वर एवं डीएमसी संतोष साकत उपस्थित थे।