एकल अभियान श्री हरि कथा योजना के द्वारा सात दिवसीय श्रीराम कथा का समापन हुआ,,,,,
एकल अभियान श्री हरि कथा योजना के द्वारा सात दिवसीय श्रीराम कथा का समापन हुआ,,,,,
फलेन्द्र राजवाड़े ब्लॉक हेड
गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- रामानुज नगर एकल अभियान श्री हरि कथा योजना के द्वारा सात दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन ग्राम पंचायत पटना के दुर्गा पंडाल में आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय भाषा से श्री राम कथा का वाचन एवं स्थानीय भाई और बहनों के द्वारा बहुत ही मनमोहक झांकी का भी आयोजन हुआ जिसे ग्राम वासियों ने काफी सराहना की अयोध्या जैसे धाम में शिक्षा दीक्षा प्राप्त कर अपने जीवन के महत्वपूर्ण समय को श्री राम कथा के प्रचार प्रसार में लगाए ऐसे हरि कथा योजना के भाई बहनों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है सात दिवसीय श्रीराम कथा के साथ साथ झांकी भी दिखाई जाती है और ग्रामवासियों ने बहुत ही आनंद पूर्वक कथा को सुन कर आनंदित हुए कथा का वाचन कर रहे श्री सुंदर लाल जी ने भी स्थानीय भाषाओं के द्वारा श्री राम कथा का रस वादन कराया उनके साथ व्यास कथाकार के रूप में कृष्णा राम झलकू राम बिरसपति, गीता संगीता आदी शामिल हुए यह सभी कथाकार देश धर्म राष्ट्र के लिए गांव गांव में श्री राम कथा के माध्यम से लोगों में जनजागृति लाकर देश को राममय बनाना चाहते हैं इस दिशा में लोगों में जब यह बातें हैं बताई जाती है तो ग्राम वासियों ने व्यास कथाकारों का काफी सत्कार एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा में स्थानीय समितियों ने भी काफी सहयोग किया जिसमें से सक्रिय रुप से संत साहू मदन सारथी विजय देवांगन उमेश यादव आदि सभी ग्रामवासी सम्मिलित हुए आज सुबह समितियों के द्वारा विदाई कराया गया तो सभी लोगों ने भावुकता से व्यास कथाकारों को विदाई दी