December 24, 2024

राजपुर दसई करमा आदिवासी पहाड़ा राजी सरना प्रार्थना करमा महोत्सव का आयोजन किए गए हैं

राजपुर दसई करमा आदिवासी पहाड़ा राजी सरना प्रार्थना करमा महोत्सव का आयोजन किए गए हैं

जिला ब्यूरो बलरामपुर रामानुजगंज

गर्वित मातृभूमि/बलरामपुर:- जिले के राजपुर विकासखंड के सरना समिति आदिवासी राजी पहाड़ा प्रार्थना सभा स्थल की तैयारी में आदिवासी समाज के पदाधिकारी सरना समिति के संगठन अध्यक्ष उपाध्यक्ष सरना स्थल की निरीक्षण में जोर शोर से साफ सफाई पंडाल टेंट सजाने में लगे हुए हैं इस दिनांक 6/10/2022 दिन गुरुवार को आदिवासी करमा महोत्सव की शुभारंभ किए जाएंगे इस कार्यक्रम में राजपुर ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों के आदिवासी समाज के अपने अपने रीति रिवाज संस्कृति कार्यक्रम का हिस्सा लेकर अपने ही कार्यक्रम को सफल बनाएं इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय अमरजीत भगत खाद्य मंत्री योजना और सांस्कृतिक विभाग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन करमा महोत्सव राजपुर कोसा बाड़ी मैदान में उपस्थित होने आ रहे हैं और अपने पारंपरिक रीति रिवाज सांस्कृतिक मांदर की थाप नृत्य लेते हुए उरांव आदिवासी पूर्वजों की रीति रिवाज के अनुसार करमा महोत्सव का आनंद लेते हुए और प्रत्येक वर्ष की भौति इस वर्ष भी विकास स्तरीय दसई करमा पूजा समारोह दिनांक 6/10/2022दिन गुरुवार को आयोजित जाना सूचित किया गया है आदिवासी समाज के पदाधिकारी अध्यक्ष सहदेव लकड़ा, संरक्षक लाल साय मिंज, सर्व आदिवासी जिला उपाध्यक्ष विजय खुसरो, बानेश्वर राम सह कोषाध्यक्ष, सूरज तिर्की सचिव, सुनील कुमार सदस्य, अंबिका एक्का सदस्य, फूलसाय उपाध्यक्ष, करमा स्थल के दौरान निरीक्षण में मौजूद थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *