December 23, 2024

ग्राम बेलटिकरी के हंस कुमार रवि के मकान को आपसी रंजिश के कारण किया गया आग के हवाले घर सहित घर का सारा सामान जलकर खाक

ग्राम बेलटिकरी के हंस कुमार रवि के मकान को आपसी रंजिश के कारण किया गया आग के हवाले घर सहित घर का सारा सामान जलकर खाक

गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- दिनांक 30.9 2022 को ग्राम पंचायत बेल टिकरी के हंस कुमार रवि पिता सत्तू राम रवि के अनुसार घर में लगभग 11:30 बजे रात को गांव के नितेश राजवाड़े एवं ग्राम पंचायत खरसुरा निवासी हीरा लाल राजवाड़े एवं एक अन्य व्यक्ति के द्वारा गेट को खटखटाया गया और गेट को खुलवाया गया घर में रह रहे हंस कुमार रवि के द्वारा गेट खोलने पर तीनों लोगों के द्वारा उसे धकेल दिया गया और जातिगत गाली गलौज देने लगे और कहने लगे आज तेरे को जान से मार कर यही जला देंगे यह सुनकर हंस कुमार रवि के द्वारा वहां से भागने का प्रयास किया गया पर उसे भागता देख हीरा लाल राजवाड़े के द्वारा उसे डंडे से पीठ पर वार किया गया और जैसे तैसे वह वहां से जान बचाकर भागा उसके उपरांत नितेश राजवाड़े हीरालाल राजबाडे व एक अन्य व्यक्ति के द्वारा आपसी रंजिश के कारण पूर्व नियोजित इरादे से आए हुए इस अपराधी कृत्य को अंजाम दिया गया हंस कुमार रवि के अनुसार घर में रखे हुए समान को तोड़ फोड़ किया गया और घर को आग के हवाले कर दिया इस कृत्य के कारण एक गरीब एवं दलित का घर देखते ही देखते धू धू कर जल गया और आरोपी वहां से भाग खड़े हुए ।
इस वारदात के अगले ही दिन पीड़ित हंस कुमार रवि एवं पिता सत्तू राम रवि के द्वारा कोतवाली सूरजपुर में अपराध पंजीबद्ध कराया गया जिसमें सूरजपुर पुलिस के द्वारा नितेश राजवाड़े हीरा लाल राजवाड़े एवं उनके एक अन्य साथी के विरुद्ध धारा 452 294 323 506 436 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर दिया गया है एवं फरार आरोपियों की जांच टीम के द्वारा खोजबीन एवं तलाश कराई जा रही है

पीड़ित हंस कुमार रवि ने सूरजपुर कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कराते समय पुलिस प्रशासन को अवगत कराया की इस घटना से उसके घर में जो सामान जल गया वह करीब ₹111500 के करीब था इस घटना से हमें आर्थिक नुकसान हुआ है पीड़ित हंस कुमार रवि के साथ उसके परिवार के सभी सदस्यों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता जल्द से जल्द मुहैया कराने की मांग की है जिससे हम अपने घर को फिर से बना कर परिवार के साथ वहां जीवन यापन कर सकें और इस घटना में सम्मिलित तीनों लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की भी बात उसके द्वारा कही गई हम दलित हैं गरीब हैं हमें सिर्फ कानून एवं पुलिस प्रशासन पर भरोसा है ।
देखना अब यह है कि क्या सूरजपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा इस घटना में सम्मिलित तीनों लोगों को कितनी जल्दी पकड़ा जाएगा और क्या कानूनी कार्यवाही की जाएगी

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *